American singer Elvis Presley Grandson shot himself suicide.
साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के साथ ही मनोरंजन जगत से जुड़े कई लोगों के दुनिया को अलविदा कहने की वजह से काल समान लग रहा है। हाल ही में रविवार को अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन कोओफ का निधन हो गया। बता दें कि बेंजामिन, प्रेस्ले की बेटी लीसा मैरी प्रेस्ले और डैनी कोओफ के बेटे थे। बेंजामिन कोओफ अभी महज 27 वर्ष के थे। मीडिया ख़बरों के मुताबिक, बेंजामिन ने अमेरिका के कैलाबसास स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
बेंजामिन कोओफ के सुसाइड की जानकारी उनकी मां लिसा मैरी प्रेस्ले की मैनेजर ने मीडिया को दी है। लिसा प्रेस्ले के मैनेजर रोजर विडिनोवस्की ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘बेटे की मौत से लिसा मैरी प्रेस्ले बहुत दुखी, गमगीन और सब तबाह होने जैसा महसूस कर रही हैं। वो अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं। वो उनके जीवन का प्यार था। हालांकि वो अपनी बेटियों के लिए मजबूत रहने की कोशिश कर रही हैं।’ हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।
Read More: डिज्नी स्टार सेबस्टियन एथी का मात्र 24 साल की उम्र में निधन
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बेंजामिन कोओफ एक म्यूजिशियन थे और उन्होंने अभिनय में भी हाथ आजमाया था। साल 2017 में नाना एल्विस प्रेस्ले की मृत्यु की 40वीं वर्षगांठ पर टेनेसी के मेम्फिस शहर में स्थित एल्विस के पूर्व घर पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था। उल्लेखनीय है कि दिग्गज अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले का निधन वर्ष 1977 में मात्र 42 साल की उम्र में हो गया था। बेंजामिन हूबहू अपने नाना प्रेस्ले की ही तरह दिखते थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment