America honored PM Modi with the prestigious 'Legion of Merit Award'.
विश्व का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने एक प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा है। भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को ज्यादा मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को अमेरिका के प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यूएसए के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से नवाज़ा। इस सम्मान को अमेरिका में भारतीय एम्बेसडर तरणजीत संधु ने पीएम मोदी की तरफ से ग्रहण किया।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है, उन्होंने जिस तरह भारत को ग्लोबल स्टेज पर पहुंचाया है और भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत किया है, उसके लिए ये सम्मान दिया गया है। पीएम मोदी के अलावा इस बार ये सम्मान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ हुए। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच की केमेस्ट्री भी काफी चर्चा में रही, फिर चाहे अमेरिका में हुआ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हो या फिर ट्रंप के भारत दौरे पर हुआ ‘नमस्ते ट्रंप’ का कार्यक्रम, इन दोनों कार्यक्रमों ने ही दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि, अपने कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप कई बार भारत के खिलाफ आक्रामक बयान देते नज़र आए, लेकिन अब जब ट्रंप व्हाइट हाउस को अलविदा कहने जा रहे हैं, तो भारत आगे चलकर जो बाइडेन के साथ काम करने की ओर देख रहा है।
Read More: जो किसानों को एमएसपी नहीं दे सके वो उन्हें गुमराह कर रहे हैंः प्रधानमंत्री मोदी
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई, सऊदी अरब, फिलीस्तीन, रूस, मालदीव समेत कई अन्य देशों ने अपने यहां के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि लीजन ऑफ मेरिट अमेरिका का सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, जो किसी अमेरिकी सेना के अफसर, देश के लिए कुछ बेहतरीन करने वाले व्यक्ति या फिर किसी दूसरे देश के प्रमुख को दिया जाता है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment