BEVERLY HILLS, CA - JANUARY 08: Amazon Founder/CEO Jeff Bezos (L) and MacKenzie Bezos attend Amazon Studios Golden Globes Celebration at The Beverly Hilton Hotel on January 8, 2017 in Beverly Hills, California. (Photo by Joe Scarnici/Getty Images for Amazon)
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (54) ने बुधवार को अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस (48) से तलाक लेने की घोषणा की। उनकी अलग होने की घोषणा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि दोनों 25 सालों से एक साथ हैं हालांकि कुछ समय से दोनों अलग रह रहे थे। दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की बात बताई।
बेजोस ने ट्वीट किया, ‘हम अपनी जिंदगी में हो रहे बदलाव के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं। जैसे की हमारे परिवार और करीबी जानते हैं प्यार भरे एक लंबे समय और तलाक की प्रक्रिया के बाद हमने फैसला लिया है कि हम तलाक लेंगे और आगे के जीवन में दोस्त की तरह रहेंगे। हम एक दूसरे को पाकर बेहद खुशनसीब महसूस करते हैं और अपने शादी के हर साल के लिए शुक्रगुजार हैं। अगर हमें पता होता हम 25 साल के बाद अलग हो जाएंगे हम ये फिर से करते। एक शादीशुदा जोड़े की तरह हमने अच्छी जिंदगी जी और हम आगे भी बतौर पैरेंट्स, दोस्त, काम में पार्टनर और अलग-अलग काम में अपना अच्छा भविष्य देखते हैं। भले ही नाम अलग हो जाएं लेकिन हम एक परिवार हैं और हमेशा दोस्त रहेंगे।’
जेफ और मैक की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई। दोनों ने एक साथ इनवेंस्टमेंट फर्म D.E Shaw में काम किया। दोनों ने साल 1993 में शादी की और 1994 में वॉशिंगटन के शहर सिएटल में शिफ्ट हो गए। इसी साल जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की।
अगर तलाक के बाद मैककेंजी अपने पति की आधी प्रपॉर्टी की हकदार होती हैं तो करीब 68 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की वो मालकिन बन जाएंगी, जो उन्हें दुनिया का पांचवा सबसे अमीर व्यक्ति बना देगी। गौरतलब है कि साल 2018 तक जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर रही। वहीं, साल 2018 की शुरुआत में उनकी कुल कमाई 24 बिलियन डॉलर थी, जो साल खत्म होते-होते 123 बिलियन डॉलर हो गई।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment