कोरोना वायरस महामारी के कारण बुधवार को साल 2020 के लिए होने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा रद्द करने का फैसला लिया गया था, लेकिन सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने उस प्रेस नोट को वापस ले लिया है, जिसमें इस अमरनाथ यात्रा 2020 के रद्द होने की जानकारी दी थी। इससे पहले जानकारी आई थी कि कोरोना महामारी के कारण इस साल होने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा को रद्द कर दिया गया है, लेकिन अब सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया है।
साल 2020 में बाबा अमरनाथ की यात्रा 23 जून से शुरू होने जा रही है। इससे पहले अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने साल 2020 के लिए अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया था। जम्मू-कश्मीर के एलजी और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था। दरसअल, पूरी कश्मीर घाटी में जहां-जहां से होकर अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु गुजरते हैं, वहां 77 कोरोना रेड जोन घोषित किए गए हैं। अब यात्रा के लिए लंगरों की स्थापना, मेडिकल सुविधाएं, कैंप लगाना, सामानों की आवाजाही, रास्ते पर पड़े बर्फ को हटाना समेत कई कार्य करने होंगे।
Read More: कोरोना पर अब सप्ताह में चार दिन होगी स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग
जम्मू-कश्मीर के एलजी जीसी मुर्मू ने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है, लेकिन अभी तक ये तय नहीं है कि कोरोना वायरस की वजह से देश में सारी गतिविधियां कब तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार और प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। श्राइन बोर्ड ने तय किया है कि बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा से लेकर समापन पूजा पारंपरिक तरीकों से हर्ष और उल्लास के साथ की जाएगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment