26 फरवरी की अलसुबह से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब दोनों देशों के बीच हवाई युद्ध के आसार बनते नजर आ रहे हैं। हवाई हमलों को लेकर आज सुबह से दोनों देश और दोनों तरफ के मीडिया अपने दावे ठोक रहा है। जहां भारत का कहना है कि वायुसेना ने सुबह भारतीय वायु सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तान के एफ-16 (F-16) विमान को खदेड़ दिया।
वहीं पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि उसने भारत पर हवाई हमला किया है जिसमें पाकिस्तान की सीमा में घुस रहे दो पायलटों को गिरफ्तार भी किया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं मिराज के हमले के बाद जिस एफ-16 की ताकत पाकिस्तान दिखा रहा है, वो क्या है?
– जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि F-16 एक फाइटर जेट है जिसे 70 के दशक में अमेरीका की वायुसेना के लिए बनाया गया था। इस जेट में 1 इंजन और 2 पायलट की सुविधा होती है। स्पीड के मामले में देखा जाए तो यह जेट आवाज़ की रफ्तार से डेढ़ गुना तक तेज़ी से उड़ सकते हैं।
– जनरल डायनैमिक्स नामक कंपनी ने F-16 को सबसे पहले बनाया था, और कुछ समय बाद जब इस कंपनी ने जेट निर्माण के कारोबार को अलविदा कह दिया तो लॉकहीड मार्टिन ने संभाला जिसके बाद से यही अब तक इसे बनाती रही है।
– जनरल डायनैमिक्स ने सबसे पहले F-16 को एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर जेट की तरह बनाया था जिसका मतलब होता है हवा में वार करना। कुछ समय बाद इसमें टेक्नोलॉजी अपडेट की गई और इसे मल्टीरोल कॉम्बैट बना दिया जिसका मतलब होता है एक साथ कई काम करना।
– वजन के मामले में एफ-16 काफी हल्का होता है। वहीं एयरोडायनॉमिक्स के तौर पर इसको काफी अच्छा बताया जाता है। दुनिया में अमेरिका सहित 26 देश इस जेट का इस्तेमाल करते हैं जिनमें पाकिस्तान भी आता है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment