बोर्ड परीक्षाओं और खस्ताहाल राजनीतिक उठापटक के लिए चर्चा में रहने वाला बिहार इन दिनों कुछ अलग वजहों से मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां, उत्तरी बिहार का मुजफ्फरपुर जिला इन दिनों एक खास तरह की बीमारी “चमकी बुखार” या AES (Acute encephalitis syndrome) की चपेट में है जिससे अब तक 56 से ज्यादा मासूम काल का ग्रास बन चुके हैं।
यह जानलेवा बीमारी केवल 15 साल से कम उम्र के बच्चों को मौत की नींद सुला रही है। सैकड़ों की तादाद में अस्पताल बीमार बच्चों से भरे पड़े हैं। हर साल इस बीमारी की मार बिहार के बच्चों पर पड़ती है जिसमें अधिकांश 1 से 7 साल के बच्चे शिकार होते हैं।
क्या है चमकी बुखार ?
चमकी बुखार के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि यह एक तरह की दिमागी बुखार है, जिसके वायरस सुबह के समय बच्चों के शरीर पर हमला करते हैं। बच्चों के शरीर में जब भी हाइपोग्लाइसीमिया यानि शुगर की कमी होती है तब दिमागी बुखार उन्हें अपनी चपेट में ले लेती है। यह धीरे-धीरे बढ़ती है और बच्चे बेहोशी की हालत में आ जाते हैं।
क्यों फैल रही है चमकी बुखार?
चमकी बुखार के रातों-रात फैलने पर डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के बढ़ने के साथ-साथ वातावरण में ह्यूमिडिटी का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण बच्चों या किसी के भी शरीर में पानी की कमी हो जाती है।
चमकी बुखार का कैसे पता करें
सिरदर्द इस बीमारी के सबसे बड़ा लक्षण माना गया है। इसके अलावा कुछ लक्षण हैं जिनसे आप इस बीमारी का पता लगा सकते हैं।
मांसपेशियों और ज्वांइट्स में दर्द होना
कमजोरी आना
दिमाग संतुलित बिगड़ना
बोलने और सुनने में दिक्कत होना
उल्टी या जी घबराना।
शरीर में जकड़न के साथ चिड़चिड़ापन आना।
बचाव के लिए क्या कर सकते हैं ?
डॉक्टरों का कहना है कि बचाव के लिए सबसे पहले बच्चों में पानी की कमी ना होने दे। इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए पानी के अलावा बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तरल दें। वहीं डॉक्टरों ने बच्चों को ज्यादा देर तक भूखा ना रखने की सलाह दी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment