Alia Bhatt proved herself to be an excellent actress by experimenting with her characters.
बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड में से किसी टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के बारे में सोचा जाए तो शायद जहन में आलिया भट्ट का नाम जरूर आएगा। यह एक ऐसा नाम है, जिसने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस समय इनकी गिनती ए लिस्ट अभिनेत्रियों में होती है। आज 15 मार्च को अभिनेत्री आलिया भट्ट अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं। इनका जन्म वर्ष 1993 में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर व निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान के घर मुंबई में हुआ था।
चूंकि आलिया ने बचपन से ही फिल्मी दुनिया को करीब से देखा था, इसलिए वह शुरू से ही इस दुनिया में कदम रखने के बारे में सोचा करती थीं। इन्होंने अपने पिता की फिल्मों की बजाय करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की और फिर लगातार बेहतरीन फिल्में कर खुद को साबित किया। वह निश्चित रूप से उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणादायक हैं, जो इस फील्ड में बेहतर करने का सोचती हैं। इस खास अवसर पर जानिए आलिया भट्ट के जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…
आलिया भट्ट जैसी हैं खुद को वैसा ही प्रजेंट करना पसंद करती हैं। इनकी यह आदत उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। साथ ही एक्टिंग के मामले में कहा जाता है कि वे हमेशा एक्सपेरिमेंट करने में विश्वास करती हैं। इनके करियर को देखकर यह कहा भी जा सकता है क्योंकि इन्होंने हर बार नया रोल चुना है फिर चाहे वह ‘हाइवे’ हो, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ हो, ‘उड़ता पंजाब’ हो, ‘डियर जिंदगी’ हो या फिर ‘राजी’। आलिया ने कम उम्र में ही डिफरेंट शेड्स के रोल करने का प्रयास किया है और इसमें वे सफल भी रही हैं।
आलिया भट्ट को जब पर्दे पर देखते हैं तो चाहे जो भी किरदार हो, वह काफी रीयल लगती है। यही कारण है कि इनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है। शाहरुख खान भी इनके काम के कायल हैं और यंग जनरेशन में तो हर एक्टर इनके साथ काम करना चाहता है। इसके पीछे वजह सिर्फ एक ही है कि वे किरदार को जीने की कोशिश करती हैं। आलिया भट्ट खुद भी यह कह चुकी हैं कि वे फिल्म के किरदार को महसूस करने की कोशिश करती है, ताकि जब वह पर्दे पर आए तो लोग उससे जुड़ाव महसूस कर सकें।
आलिया भट्ट की लव लाइफ की बात करें तो मई 2018 से वह बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में रहीं। अप्रैल 2022 में इनदोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। रणबीर और आलिया एक बेटी राहा कपूर है, जिसका जन्म नवंबर 2022 में हुआ। रणबीर कपूर से पहले आलिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट किया था।
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह साल 2023 में दो फिल्में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और अमेरिकन स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ में नज़र आएंगी। वर्ष 2022 में आलिया ने बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ लीड रोल प्ले किया। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन ने भी अहम किरदार निभाए। इसी साल आलिया भट्ट ‘बाहुबली’ फेम एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ में भी अहम किरदार निभाती नज़र आई थी।
Read: 90 के दशक में लगभग हर फिल्म में मॉं की भूमिका में दिखती थीं फरीदा जलाल
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment