बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार की सुबह 77 साल उम्र में निधन हो गया है। खुद अक्षय ने एक ट्वीट कर इस दुखद ख़बर की जानकारी दी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें कुछ दिन पहले उम्र से जुड़ी परेशानियों की वजह से मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें पिछले 6 दिनों से आईसीयू में रखा गया था। अक्षय कुमार की मां अरुणा के निधन की खबर सुनने के बाद कई सितारे और अभिनेता के फैंस उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अक्षय कुमार ने भारी मन से पोस्ट करते हुए लिखा- ‘वे मेरी रीढ़ थीं। आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं, मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।’
बॉलीवुड अभिनेता की मां अरुणा भाटिया ने अपने बेटे अक्षय कुमार के जन्मदिन से एक दिन पहले आखिरी सांस ली। मालूम हो कि अक्षय का बर्थडे 9 सितंबर को आता है। इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फैंस की दुआओं के लिए आभार जताते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘आप लोगों ने मेरी मां की सेहत के लिए जो चिंता जाहिर की है, उसने मेरे दिल को छू लिया। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। आपकी हर एक दुआ बहुत मददगार साबित होगी।’
बता दें कि जब अक्षय कुमार की मां की तबीयत बिगड़ी थी, तब वे ब्रिटेन शूटिंग में कर रहे थे। तत्काल ही उन्होंने ब्रिटेन से वापस अपने घर आने का फैसला किया। हालांकि, उनका पहले से ही 10 सितंबर को भारत लौटने की योजना थी। क्योंकि उन्हें फिल्म ‘रक्षा-बंधन’ की शूटिंग शुरू करनी थी। लेकिन, मां की तबीयत नासाज़ होने पर उन्होंने तुरंत ही शूटिंग छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया।
Read Also: बिग बॉस-13 के विजेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की महज 40 की उम्र में हुई मौत
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment