अगर आपने लॉकडाउन अवधि के समय फ्लाइट के लिए टिकट बुुकिंग करवाई है तो कैंसिल टिकट पर एयरलाइंस कंपनी पूरा पैसा वापस करेगी। इस संबंध में नागर विमानन निदेशालय ने सख्ती अपनाकर आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट की वजह से 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पहले चरण में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान कई लोगों ने घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए अपने टिकट भी बुक करा लिए थे। अब जबकि लॉकडाउन दुबारा 3 मई तक आगे बढा दिया गया है तो इसके बाद नागर विमानन मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है कि जिन लोगों ने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच में टिकट बुक कराए उन्हें एयरलाइंस पूरा रिफंड दे।
दरअसल सरकार ने इस मामले सख्ती दिखाते हुए कहा है कि लॉकडाउन समय में जिन यात्रियों के बुक हुए टिकट कैंसिल हो गए हैं उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाए और एयरलाइंस अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगी। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने यह भी साफ किया है कि रिफंड का यह पूरा पैसा एप्लाई करने के तीन सप्ताह के भीतर ही वापस होना चाहिए और विमान कंपनी कोई भी तरह का कैंसिलेशन चार्ज भी नहीं वसूलें।
Read More: लॉकडाउन इलाज नहीं, कोरोना हराने के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ाए सरकार-राहुल गांधी
गौरतलब है कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ जाने के बाद विमानों की उडान सेवाओं पर पुन: रोक लग गई है। विमान कंपनी टिकट बुक कर पैसा लेने के बाद देने के मूड में नहीं है और अपने ग्राहकों को क्रेडिट शेल ऑफर कर रही है जबकि ग्राहक पैसा लेने पर अडे हुए हैं। इस तनातनी की वजह से सरकार को विमान कंपनियों के खिलाफ यह सख्त फैसला लेना पडा है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment