Now people in the age group of 18-44 will be able to get Corona Vaccine without having to book a slot.
देश में कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, वैक्सीन की किल्लत के कारण 18-44 आयुवर्ग के लोगों को कोविन (Cowin) पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाने के कई दिन बाद भी स्लॉट बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब इस आयुवर्ग के लिए लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 18-44 आयुवर्ग के लोग अब बिना अप्वाइंटमेंट किसी भी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। 24 मई से ही इसकी शुरुआत भी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब 18-44 आयु वर्ग वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है, हालांकि रजिस्ट्रेशन अभी भी अनिवार्य है। यदि आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो अच्छी बात है, वरना आपको वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद आपको कोविड वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के दौरान कई जगहों से वैक्सीन बर्बाद होने की भी रिपोर्ट मिली है, जिसके बाद सरकार द्वारा यह अहम फैसला लिया गया है।
केंद्रीय मंत्रालय ने अपनी ओर से स्पष्ट करते हुए है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा फिलहाल केवल सरकारी वैक्सीनेशन केंद्र पर ही उपलब्ध है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश में अभी तक सिर्फ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही बिना अप्वाइंटमेंट कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी, जबकि 18-44 आयुवर्ग के लोगों को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन स्लॉट बुक करना पड़ता था, जिसमें पंजीयन की शुरुआत के समय से ही काफी दिक्कत भी आ रही थी। लेकिन अब इस आयुवर्ग के लोग बिना स्लॉट बुक किए ही रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन लगवा सकेंगे।
कोरोना मरीजों का अब प्लाज्मा थेरेपी से नहीं होगा इलाज, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment