After twenty years only electric cars will run in 27 countries of the European Union.
यूरोपीय संघ (ईयू) के तहत आने वाले 27 देशों ने हाल में प्रस्ताव रखा कि अगले 20 साल में पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री पूरी तरह से बंद कर देंगे। इनकी जगह इलेक्ट्रिक कारें लेंगी। ईयू ने यह प्रस्ताव जलवायु परिवर्तन रोकने को लेकर बनाया है और संसद द्वारा पारित करने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। यूरोपीय संघ के जलवायु परिवर्तन मामलों पर बने आयोग के प्रस्ताव के मुताबिक, वर्ष 2035 से ही कारों पर उत्सर्जन मानक इतने कड़े कर दिए जाएंगे कि इनका इस्तेमाल करना आर्थिक लिहाज से बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं, वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को मौजूदा स्तर से 37 प्रतिशत कम करने का जो लक्ष्य था, उसे भी बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया जाएगा।
दरअसल, यूरोपीय संघ के इस कदम का अनुमान कुछ वर्षों पहले से ही लगाया जाने लगा था। यहां की कई कार निर्माता कंपनियों ने पहले ही बदलाव पर काम करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, विश्व की चौथी बड़ी कार निर्माता कंपनी स्टेलांटिस ने 3.57 लाख करोड़ रुपए साल 2025 तक निवेश करके अपनी अधिकतर कारें बिजली की मोटर से चलने वाली तकनीक पर बनाने का निर्णय लिया है। कंपनी वर्तमान में भी बहुत से नए इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में लगातार उतारे जा रहे हैं।
कोरोना महामारी के दौरान यूरोप में कारों की बिक्री में तेजी से गिरावट आई। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ी। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, यहां बिक रही हर नो में से एक कार इलेक्ट्रिक है। हालांकि, पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों की कमी से फिलहाल लोग इन्हें खरीदने को लेकर संशय में हैं। वहीं संशय दूर करने के लिए कई सरकारों ने निवेश की घोषणा की है। इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भी चार्जिंग स्टेशनों के लिए सरकार से ही निवेश करवाने पर तुली है। लेकिन विशेषज्ञ का मानना है कि निजी क्षेत्र को स्टेशनों पर भी काम करना होगा। यूरोप में लाखों इलेक्ट्रिक कारों के लिए हजारों जगह बनाना अकेले सरकार के लिए संभव नहीं दिखता है।
भारत: इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी बनाने के लिए 18,100 करोड़ के पीएलआई इंसेंटिव को मिली मंजूरी
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment