दुनिया भर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस की शुरूआत चीन से हुई थी और यहां भी हजारों लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। अब कई महीनों बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद चीन में अचानक शादी करने वालों की संख्या में बढोतरी हुई है और चीन में शादी का रजिस्ट्रेशन एप क्रैश हो गया है।
लॉकडाउन के चलते एक तरफ जहां चीन में तलाक के मामलों में वृद्वि देखी गई थी तो अब लॉकडाउन हटते ही शादी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। शादी के लिए पंजीकरण करने वाले एप के ट्रैफिक में 300 प्रतिशत की वृद्वि हुई जिसकी वजह से इस एप ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया।
Read More: अगले 2-3 हफ्ते महामारी से निपटने के लिए काफी महत्वपूर्ण-स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
गौरतलब है कि खतरनाक वायरस कोरोना की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। इस शहर की आबादी करीब दो करोड़ है। लॉकडाउन के चलते शादी करने वालों के आवेदनों पर भी रोक लग गई थी और अब जैसे ही लॉकडाउन हटा वैसे ही शादी की इच्छा रखने वालों लोगों के एप पर आवेदन बढते ही चले गए जिससे वहां का स्थानीय मैरिज ऐप कुछ समय के लिए रूक गया।
चीन में लॉकडाउन के दौरान तलाक के मामलों में भी वृद्वि देखी गई थी। गौरतलब है कि चीन से ही कोरोना वायरस संक्रमण की शुरूआत हुई थी और धीरे धीरे ये बीमारी इटली,अमेरिका,भारत सहित कई देशों में फैल गई। इस बीमारी से अब पूरी दुनिया में लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब सवा लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी तगडा नुकसान पहुंचाया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment