गत दिनों राजधानी जयपुर में एसीबी की ओर से परिवहन विभाग में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ बडे स्तर पर कार्रवाई कर खुलासा होने के बाद राजस्थान की राजनीति अचानक गरमा गई है और विपक्ष ने राज्य सरकार को घेर रखा है। इधर इस मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि एसीबी के इस एक्शन से निर्दोष अधिकारियों को डरने की जरूरत नहीं है।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने रविवार को परिवहन विभाग में भ्रष्ट्राचार के एक बडे मामले का खुलासा किया था। आरोप है कि दलाल वाहन मालिकों को डरा धमका कर अफसरों के लिए मासिक बंधी लेते थे। एसीबी ने इस मामले में 8 अफसरों के अलावा 7 दलालों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है।
एसीबी द्वारा परिवहन विभाग में भ्रष्ट्राचार का यह खुलासा करने के बाद इस मामले को लेकर राज्य सरकार घिरी हुई है। सोमवार को राजस्थान विधानसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। दूसरी तरफ भाजपा ने भी सरकार पर आरोप लगाए हैं।
Read More: राजस्थान में नई बाइक खरीदने पर अब मिलेगा मुफ्त हेलमेट
भाजपा राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक ट्वीट कर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की पारदर्शिता का यह सबसे बड़ा उदाहरण है और एक साल के बाद यह कलई खुलना शुरू हो गई है और इस कालिख से सरकार बच नहीं पाएगी। इसके अलावा पूनिया ने यह भी लिखा है कि सवा साल बदहाल राजस्थान, कैसे निकलेंगे चार साल।
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- एसीबी हमारे अंडर में
एसीबी की कार्रवाई के बाद विपक्ष के आरोपों से सरकार घिरी हुई है। इस मामले में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से कहा कि मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है। अगर एसीबी कार्रवाई करती है तो मुख्यमंत्री व मंत्री की इच्छा से ही करती है। एसीबी हमारे अंडर में है और हम एसीबी के अंडर में नहीं है क्यों कि एसीबी राजस्थान सरकार के अंतर्गत ही आती है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment