दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश कहे जाने वाले अमेरिका में कोरोना का प्रकोप बना हुआ है और कई हजार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस दौरान अब यहां एक जू में एक बाघिन के भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने से हडकंप मच गया है। अमेरिका में इंसान के बाद जानवरों में कोरोना का यह पहला मामला है।
मिल रही खबरों के अनुसार अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ब्रॉन्क्स जू में यह मामला सामने आया है। 4 साल की एक बाघिन कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। माना जा रहा है कि जू के एक कर्मचारी के जरिये ही वह संक्रमित हुई है क्यों कि कर्मचारी ही इस बाघिन की देखभाल करता है। अमेरिका में इंसान से जानवर में संक्रमण का यह पहला मामला है।
Read More:लॉकडाउन: भारत की इन प्रमुख नदियों का पानी वर्षों बाद दिखाई देने लगा साफ
बताया जा रहा है कि नादिया नाम की इस बाघिन में कोरोना के लक्षण जैसे सूखी खांसी,सांस में समस्या आदि पाए गए थे जिसके बाद जांच की गई। इस बाघिन के संक्रमित मिलने के बाद इस जू के अन्य बाघ,शेर आदि में भी ऐसे लक्षण मिले हैं।
इधर अमेरिका में बाघिन में कोरोना संक्रमण मामला पाए जाने के बाद भी भारत के चिड़ियाघरों में भी विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment