ताजा-खबरें

डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने लगाया बैन, ये खिलाड़ी भी हुए थे डोपिंग के शिकार

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे पृथ्वी शॉ डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उनके डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए शॉ पर बैन लगा दिया है। बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ को 8 महीने के निलंबित किया है। यह बैन 15 नवंबर को खत्म होगा। अंडर-19 टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले शॉ ने कहा कि डोप टेस्ट में फेल होने के बाद कहा कि इस बैन ने उन्हें भीतर तक हिला दिया है। लेकिन मैं झटके से और मजबूत होकर वापसी करुंगा।

भारतीय टीम के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके युवा बल्लेबाज शॉ ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आशा है, यह हमारी खेल बिरादरी में दूसरों को प्रेरित करेगा कि हम खिलाड़ी के रूप में चिकित्सा संबंधी बीमारियों के लिए किसी भी दवा को लेने में बेहद सावधानी बरतें, भले ही दवा काउंटर पर उपलब्ध हो। हमेशा प्रोटोकॉल का पालन करें। खांसी-जुकाम होने पर मैंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया। बता दें, शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना यूरीन सैंपल दिया था। उनके सैंपल की जांच हुई जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ टरबुटालाइन के अंश पाए गए थे। यह पदार्थ वाडा के प्रतिबंधित पदार्थ की सूची में शामिल है। पृथ्वी शॉ से पहले भी कई दिग्गज क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल हुए हैं। आइए हम उनके बारे में आपको बताते हैं..

वर्ष 2017 में यूसुफ पठान हुए थे डोपिंग में फेल

भारतीय टीम के लिए खेल चुके यूसुफ पठान वर्ष 2017 में डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे। यूसुफ को भी प्रतिबंधित पदार्थ टरबुटालाइन लेने का दोषी पाया गया था। वाडा के टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआई ने उन पर पांच माह का निलंबन लगाया था। यह प्रतिबंध 15 अगस्त, 2017 से लागू होकर 14 जनवरी, 2018 को समाप्त हुआ था।

वर्ष 2013 आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान के डोप टेस्ट में फेल होने पर 18 महीने का प्रतिबंध लगा था। इसके अलावा पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता भी पिछले साल डोप टेस्ट में फेल होने के कारण आठ माह के लिए बैन किया गया। गुप्ता का निलंबन 15 जनवरी, 2018 से शुरू होकर 14 सितंबर को खत्म हुआ था।

Read: यूथ एशिया कप: कौन है ध्रुव जुरैल जिसे अंडर-19 क्रिकेट टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है?

अब पृथ्वी शॉ के साथ ही बीसीसीआई ने राजस्थान के क्रिकेटर दिव्य गजराज को 6 महीने के लिए निलंबित किया है। दिव्य राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। इन दोनों के साथ ही विदर्भ के अक्षय दुलारवर को भी डोपिंग के कारण 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया है।

विश्व कप के दौरान शेन वॉर्न हुए थे डोप टेस्ट में फेल

महान क्रिकेटर और टीम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न को वर्ष 2003 के विश्व कप के दौरान डोप टेस्ट में असफ़ल करार दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप की शुरुआत से एक दिन पहले वाडा के नतीजे की रिपोर्ट आई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए और उन्हें वापस अपने देश भेज दिया गया। वार्न पर एक साल का बैन लगाया गया था।

रावलपिंडी एक्सप्रेस भी हो चुके हैं डोपिंग का शिकार

विश्व के सबसे तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को भी डोपिंग का सामना करना पड़ा। जब अख्तर अपने क्रिकेट कॅरियर के टॉप पर थे तब उन्हें डोपिंग का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2006 में डोप टेस्ट में फेल होने के बाद शोएब अख्तर पर दो साल का बैन लगाया गया था। अख्तर दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे।

न्यूजीलैंड टीम के सबसे सफलतम कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के कोच पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग भी डोप टेस्ट में फंस चुके हैं। वर्ष 1993-94 के दौरान स्टीफन फ्लेमिंग को वाडा ने डोप टेस्ट में फेल करार दिया था। इसके बाद फ्लेमिंग पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा था।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago