After Facebook and Twitter now YouTube has also clamped down on Taliban.
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद दुनिया की बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों ने संगठन पर अपनी ओर से एक्शन लेना शुरू कर दिया है। फेसबुक और ट्विटर के बाद अब यूट्यूब ने भी तालिबान पर शिकंजा कसा है। YouTube ने कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी तालिबानी चैनल को इजाजत नहीं देगा। साथ ही उन चैनल को भी ब्लॉक किया जाएगा, जिनका तालिबान से किसी भी प्रकार का लिंक होने का संदेह होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान में 20 साल बाद तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यहां हर कोई अब अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए मदद के इंतजार में है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भी तालिबान के सभी तरह के अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि यदि कोई तालिबान के समर्थन में पोस्ट करता है तो उसके अकाउंट को भी डिलीट किया जाएगा। वहीं, व्हाट्सएप ने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद अपना हेल्पलाइन नंबर भी बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान मीडिया के साथ साझा नहीं किया गया है।
मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति तेजी से बदल रही है। वहां लोग मदद के लिए ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों को सुरक्षित रखना कंपनी की पहली प्राथमिकता है, ऐसे में हमारी टीम काफी सर्तक है। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम अपने नियमों को सक्रिय रूप से लागू करना और ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री की समीक्षा करना जारी रखेंगे। विशेष रूप से हिंसा, फर्जी कंटेंट और स्पैम को प्रमोट करने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।’
Read Also: ट्विटर ने नए आईटी नियमों के तहत एक महीने में इतनी वेबसाइटों के खिलाफ की कार्रवाई
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment