After 24 November the upper and lower limits of air fares will remain in force for next three months.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान घरेलू उड़ानों पर तय किए हवाई किराये में अगले कुछ महीनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जानकारी के अनुसार, घरेलू उड़ानों पर हवाई किराये की ऊपरी और निचली सीमा 24 नवंबर के बाद तीन महीने तक और लागू रहेगी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि विमानन मंत्रालय ने सबसे पहले 21 मई को सात बैंड के जरिए यह सीमा 24 अगस्त के तक के लिए लागू की थी। इसका वर्गीकरण यात्रा के समय के हिसाब से किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। अब सरकार ने इसमें एक बार फिर बढ़ोतरी करते हुए अगले 3 माह के लिए और बढ़ा दिया है।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अनुसूचित घरेलू उड़ानें इस साल के अंत तक कोरोना के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगी। उसके बाद उन्हें किराए की सीमा को हटाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। पुरी ने कहा, ‘हालांकि, अभी हम इसे तीन महीने के लिए बढ़ा रहे हैं, लेकिन इस साल के अंत तक यदि हमें स्थिति में उल्लेखनीय सुधार दिखेगा और हम कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे होंगे, ऐसे में यदि नागर विमानन मंत्रालय के मेरे सहयोगी चाहेंगे कि इसे पूरे तीन माह तक लागू नहीं किया जाए, तो निश्चित रूप में मुझे इसे हटाने में हिचकिचाहट नहीं होगी।’ आपको बता दें कि नागर विमानन मंत्रालय के इस फैसले से आगामी करीब चार माह के दौरान हवाई यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा होगा।
Read More: ‘अक्षम’ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है: नितिन गडकरी
दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन के बाद घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई को करीब दो माह के अंतराल के बाद फिर शुरू की गई थी। नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने 21 मई को हवाई टिकटों के लिए यात्रा के समय के आधार पर ऊपरी और निचली सीमा के साथ सात बैंड की घोषणा की थी। इसके तहत पहले बैंड में वो उड़ानें शामिल हैं, जिनकी उड़ान अवधि 40 मिनट से कम है। दूरी के हिसाब से इनके किराए की विशेष निम्न और उच्च सीमाएं हैं। किराए की उच्च सीमा के दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें बैंड में क्रमश: 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट और 120-150 मिनट की अवधि वाली उड़ानें हैं। वहीं, छठे और सातवें बैंड में 150-180 मिनट और 180-210 मिनट अवधि वाली उड़ानें शामिल हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment