Actress Vaani Kapoor used to do this work before taking entry in films, father did not want daughter to become actress.
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। वाणी को फिल्मी दुनिया में आए अभी 8 साल ही हुए हैं, लेकिन अपनी रुमानी अदाओं और दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग बना ली है। यही वजह है कि फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए आतुर रहते हैं। वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त, 1988 को दिल्ली शहर में हुआ था। बचपन से उनका सपना एक मॉडल-एक्ट्रेस बनने का था। मगर उनके पिता शिव कपूर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी अभिनेत्री बने। मॉडलिंग और बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वाणी एक होटल में काम किया करती थी। इस खास अवसर पर जानते हैं उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…
अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी स्कूलिंग माता जय कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार दिल्ली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और टूरिज़्म स्टडीज में बैचलर डिग्री ली। बाद में उन्होंने जयपुर स्थित ओबेरॉय होटल एंड रिसॉर्ट्स में इंटर्नशिप की।
इसके बाद वाणी ने आईटीसी होटल में जॉब भी की। इस दौरान ही उन्हें एलीट मॉडल मैनेजमेंट द्वारा मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर लिया गया। वाणी के पिता शिव कपूर एक फर्नीचर एक्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर हैं और उनकी मां डिम्पी कपूर एक टीचर टर्न्ड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव हैं।
वाणी कपूर ने वर्ष 2013 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में कदम रखा। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म में भले ही वाणी साइड रोल में नज़र आई थीं, लेकिन अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद साल 2014 में वाणी ने एक तमिल फिल्म ‘आहा कल्याणम’ में काम किया। वर्ष 2016 में वाणी की फिल्म ‘बेफिक्रे’ रिलीज़ हुई, जिसमें रणवीर सिंह उनके अपोजिट रोल में थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आईं।
इसके तीन साल के अंतराल के बाद वाणी कपूर साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ में दिखीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया, जिसके बाद उनकी झोली में कुछ और बड़ी फिल्में आ गई। हालांकि, वाणी बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल करने के लिए आज भी संघर्षरत हैं।
अभिनेत्री वाणी कपूर के फिल्मी करियर के लिए पिछले दो साल औसत ही रहे हैं। इस दौरान उन्हें कोई खास सफ़लता नहीं मिलीं। करीब दो साल में उन्होंने बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों में काम किया। इनमें साल 2021 में रिलीज अक्षय कुमार के साथ ‘बेल बॉटम’ और आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिक़ी’ शामिल हैं। इन फिल्मों में वाणी सुपरस्टार अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कीं।
वहीं, इसके अलावा वह साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ अहम भूमिका निभाती दिखीं। फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त भी लीड रोल में नज़र आए थे। हालांकि, फिल्म को सिनेदर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। वाणी की इन तीन बिग बजट फिल्मों को लेकर कहा जा रहा था कि ये फिल्में उनके डूबते करियर को सहारा देने का काम कर सकती हैं। हालांकि, उन्हें एक बार फिर निराशा ही हाथ लगीं। अब वक्त ही बताएगा कि वाणी कपूर को बॉलीवुड में मुकाम पाने के लिए और कितना स्ट्रगल करना पड़ेगा।
Read: पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं सारा अली खान, चाइल्डहुड में ओबेसिटी की रही शिकार
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment