गरम मसाला

श्रीदेवी ने ‘जुरासिक पार्क’ जैसी हॉलीवुड फिल्म में काम करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यानि अपने समय की सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज 59वीं जयंती है। श्री की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। उनका साल 2018 में 24 फ़रवरी को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। श्रीदेवी की मौत की ख़बर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। वह अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई पहुंची थीं, लेकिन वापस जिंदा नहीं लौटी। उन्होंने बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी। श्रीदेवी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था। ऐसे में इस खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में कई अनसुनी बातें…

बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार थी श्रीदेवी

बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु राज्य के शिवकाशी शहर में हुआ था। उनका पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। उन्होंने ‘चांदनी’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘ख़ुदा गवाह’, ‘लाड़ला’, ‘जुदाई’, जैसी फिल्मों में दमदार अदाकारी के चलते फैंस के दिलों पर कई दशकों तक राज़ किया। वो भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस के दिलों में आज भी ज़िंदा हैं।

श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके हसबैंड बोनी कपूर ने अपनी पत्नी के सम्मान में उनकी ‘कोटा साड़ी’ की ऑनलाइन नीलामी की थी। इस नीलामी से मिली रकम को बोनी ने कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में दान कर दिया था। यह फाउंडेशन गरीब महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करता है।

‘मिस्टर इंडिया’ के एक गाने में पहनी थी साड़ी

जानकारी के अनुसार, पति बोनी कपूर द्वारा नीलाम की गई कोटा साड़ी को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के रैन सॉन्ग ‘कांटे नहीं कटते दिन ये रात’ की शूटिंग के समय पहनी थीं। श्रीदेवी की ब्लू शिफॉन साड़ी काफ़ी पॉपुलर हुई थी। रेडिफ वेबसाइट ने इस साड़ी को इंडियन सिनेमा के टॉप 25 साड़ी मूमेंट की लिस्ट में जगह दी थी। इसके अलावा ‘फिल्मफेयर’ ने श्रीदेवी को ब्लू साड़ी में लिपटी कोई देवी कहा था। मिस्टर इंडिया के अलावा फिल्म ‘चांदनी’ में श्री ने जो येलो कलर की साड़ी पहनी थी, वो भी बहुत प्रसिद्ध हुई थी। इसी फिल्म के नाम पर उन्हें प्यार से बॉलीवुड की ‘चांदनी’ कहकर पुकारा जाता है।

श्री ने अपने पूरे कॅरियर में 300 प्लस फिल्मों में काम किया

प्रसिद्ध अदाकारा श्रीदेवी ने अपने पूरे कॅरियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। प्रसिद्ध हॉलीवुड डायरेक्टर स्पीलबर्ग ने उन्हें फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ में एक रोल के लिए चुना था, लेकिन श्री ने उन्हें इसके लिए ना कह दिया था। उनकी की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्री ने हॉलीवुड की ‘जुरासिक पार्क’ जैसी फिल्म में काम करने से साफ़ मना कर दिया था। श्री का इंडियन सिनेमा से गहरा जुड़ाव था। इसके बाद भी उनके पास हॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं ली।

श्री महाकाल और मीनाक्षी मंदिर में थी गहरी आस्था

श्रीदेवी की महाकाल मंदिर और मीनाक्षी मंदिर में गहरी आस्था थीं। ऑउटडोर शूटिंग को छोड़ वे हर दिन पूजा जरूर करती थीं। इंदौर में श्री के परिचित सुरिंदर सिंह भाटिया ने बताया कि श्रीदेवी जब भी मध्यप्रदेश आती, उज्जैन जरूर जाती थीं। वे महाकाल की भक्त थी और दोनों टाइम पूजा करती थी।

श्री अपनी फिटनेस के लिए नियमित वर्कआउट और योगा करती थी। ऐसा कहा जाता है कि वे जिस भी शहर जातीं वहां हेयरस्पा ज़रूर लेती थीं। श्रीदेवी का काम के प्रति समर्पण गज़ब समर्पण था। श्रीदेवी हमेशा बाकी की बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तुलना में आगे रहीं। वे अपने पिता की मौत के वक्त लंदन में शूटिंग कर रही थीं। उन्हें पिता की मौत की खबर मिली तो वे भारत लौटी और अंतिम संस्कार के बाद तुरंत लंदन लौटकर उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी थी।

श्रीदेवी की अचानक मौत की पहेली अभी तक बरकरार

श्रीदेवी ने 24 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था। कपूर फैमिली की ओर से बयान जारी किया गया कि उनकी मौत अटैक से हुई। पूरे बॉलीवुड में यह सुनते ही मातम छा गया। उनकी प्रिय ‘चांदनी’ कहीं खो गई थी। लेकिन इस मामले मे मोड़ तब आया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि श्री की मौत बाथटब में डूबने से हुई।यह भी पता चला कि श्रीदेवी ने एल्कोहल ले रखी थी।

इसके बाद से उनकी मौत सभी के लिए एक पहेली बन गई। बोनी का श्री की मौत के दो घंटे बाद पुलिस को इन्फॉर्म करना भी सभी के लिए शॉकिंग था। खैर, उस रात क्या हुआ यह तो अब कोई नहीं बता सकता.. लेकिन, इस दुखद घटना ने बॉलीवुड से एक खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री श्रीदेवी को छीन लिया।

Read: योगिता बाली ने पति मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की ख़बरे सुनकर की थी सुसाइड की कोशिश

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago