ये हुआ था

अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने महज़ 13 साल की उम्र में की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

फिल्म ‘बाहुबली’ का वह सीन तो आपको याद ही होगा, जब राजमाता एक छोटे से बच्चे को ऊपर उठाते हुए ‘अमरेंद्र बाहुबली’ नाम पुकारती हैं। एक अच्छा कलाकार उसे माना जाता है, जो अपने किरदार की प्र​स्तुति पर दर्शकों को अपनी अभिनय कौशलता के प्रभाव में बांध लें। ऐसा ही एक किरदार इस फिल्म में था ‘शिवगामी’ का। फिल्म में बाहुबली की मां यानि राजमाता का किरदार एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने निभाया था। उन्होंने अपने इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया था कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफ़ा हुआ। आज 15 सितंबर को अभिनेत्री राम्या कृष्णन अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। इस ख़ास अवसर पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

13 साल की उम्र में शुरू हुआ फिल्मी करियर

15 सितंबर, 1970 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में जन्मी राम्या कृष्णन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में की थी। तब वे 8वीं कक्षा में पढ़ती थीं। उनकी पहली फिल्म ‘नेरम पुलरुंबोल’ एक मलयालम फिल्म थी, जिसमें वे ममूटी और मोहनलाल के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज़ में देरी हुई और यह फिल्म वर्ष 1986 में प्रदर्शित हुई। इस कारण उनकी पहली रिलीज़ फिल्म ‘वेल्लाई मनसू’ (1985) एक तमिल फिल्म बनीं। इसमें उनके साथ वाई. जी. महेन्द्र ने काम किया था। भाषा

अपनी शुरुआती कई फिल्मों में राम्या कृष्णन ने भगवान का किरदार निभाया। फिल्म ‘नीलाम्बरी’ में पडायप्पा के किरदार से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी और इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। राम्या ने अब तक 5 भाषाओं की 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

साउथ इंडियन सिनेमा के अलावा राम्या कृष्णन ने कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है। शुरुआती हिन्दी फिल्मों में उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए, जिसकी वजह से उनकी गिनती ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में हुआ करती थीं। वर्ष 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दयावान’ में वे डांसर के रूप में नज़र आईं। इसके अलावा राम्या फिल्म ‘खलनायक’, ‘परम्परा’, ‘क्रिमीनल’, ‘चाहत’, ‘लोहा’, ‘शपथ’, ‘वजूद’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। वे फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नज़र आई थी।

राम्या के लिए ‘बाहुबली’ बनी करियर का टर्निंग पॉइंट

यूं तो राम्या कृष्णन ने कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन ​वर्ष 2015-17 में रिलीज़ हुई ‘बाहुबली’ सीरीज ने उनके करियर को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया। उन्होंने इसमें अपने किरदार को जीवंत कर दिया। यही कारण है कि फिल्म में उनके किरदार राजमाता शिवगामी देवी को हर सिने-दर्शक ने बेहद पसंद किया। उन्हें इसके लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का नंदी अवॉर्ड भी मिला। दिलचस्प बात ये है कि राम्या से पहले इस किरदार के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था।

वेब सीरिज ‘क्वीन’ में निभाया जयललिता का किरदार

अभिनेत्री राम्या कृष्णन दिसंबर 2019 में पूर्व अभिनेत्री व तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयराम जयललिता के जीवन पर आधारित वेब सीरीज ‘क्वीन में नज़र आईं। पूर्व सीएम जे. जयललिता के ऊपर बनी इस वेब सीरिज में उन्होंने सीनियर जयललिता का किरदार निभाया। वहीं, इसमें जयललिता के बचपन का किरदार साउथ चाइल्ड एक्ट्रेस अनिखा सुरेन्द्रन ने प्ले किया था।

राम्या वर्ष 2021 में दो फिल्मों ‘रिपब्लिक’ और ‘रोमांटिक’ में काम करती नज़र आईं। इसके बाद साल 2022 में उन्होंने फिल्म ‘बंगारराजू’ व ‘लाइगर’ में अहम करदार निभाए। इस साल वह एक फिल्म ‘रंगा मार्तंड’ में नज़र आ चुकी हैं। अभिनेत्री राम्या कृष्णन के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में प्रमुख भूमिका निभाती दिखेंगी।

Read: महिमा चौधरी ने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में रखा था कदम, डेब्यू फिल्म रही हिट

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago