बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को बहुत अच्छे से बैलेंस किया है। इनमें से एक हैं अभिनेत्री नीतू सिंह। कपूर खानदान की बहू बनने से पहले नीतू ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से एक अलग जगह बनाई थी। फिल्मों में उनका बिंदास अंदाज काफी पसंद किया जाता था। साथ ही वे इतनी खूबसूरत थी कि हर किरदार में वे अच्छी लगती थीं। यही कारण है कि अपने समय में उन्होंने हर बड़े एक्टर के साथ हिट फिल्में दीं। नीतू 8 जुलाई को अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस ख़ास मौके पर जानिए उनकी जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें…
कॅरियर की बात करें तो नीतू सिंह ने बॉलीवुड में बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था। महज 8 साल की उम्र में उन्होंने 1966 में आई फिल्म ‘सूरज’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘दस लाख’, ‘वारिस’ और ‘पवित्र पापी’ जैसी कई फिल्में कीं। वर्ष 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ ने नीतू कपूर को एक डांस स्टार बना दिया। उन्होंने वर्ष 1973 में फिल्म ‘रिक्शावाला’ के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में शुरुआत कीं। नीतू ने वर्ष 1973 से 1983 तक मुख्य नायिका के रूप में करीब 50 फिल्मों में काम किया।
निजी जिंदगी की बात करें तो नीतू की जोड़ी सबसे ज्यादा ऋषि कपूर के साथ पसंद की गईं। ऋषि के साथ नीतू ने 12 फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें ‘खेल खेल में’ (1975), ‘रफ़ू चक्कर’ (1975), ‘कभी कभी’ (1976), ‘अमर अकबर एंथनी’ (1977), ‘दुनिया मेरी जेब में’ (1979) और ‘पति पत्नी और वो’ (1978) में उनकी अतिथि भूमिका सफल रहीं।
दूसरी फिल्में ‘जहरीला इंसान’ (1974), ‘जिन्दा दिल’ (1975), ‘दूसरा आदमी’ (1977), ‘अनजाने में’ (1978), ‘झूठा कहीं का’ (1979) और ‘धन दौलत’ (1980) बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।
17 साल की उम्र में नीतू अपने को-स्टार ऋषि को दिल दे बैठी थीं। हालांकि उनके मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इस कारण उन्हें अपनी मां से मार भी खाना पड़ा था। लेकिन नीतू और ऋषि के प्यार के आगे सभी को झुकना पड़ा और 1980 में दोनों की शादी हो गई। तब नीतू 21 साल की थी।
शादी के तीन साल बाद 1983 में नीतू ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया, क्योंकि वे अपने परिवार को पूरा समय देना चाहती थीं। ना सिर्फ पत्नी के रूप में बल्कि रिद्धिमा और रणबीर की मां के रूप में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदार बखूबी अदा की।
नीतू को अपनी फील्ड से बेहद प्यार था और हर फिल्म उनके लिए खास होती थी। उनके साथ काम कर चुके लोगों के अनुसार नीतू अपने काम को लेकर काफी संजीदा थी और अपने किरदारों में ढलने की कोशिश किया करती थीं।
अभिनेत्री सुरैया को स्टूडियो में शूटिंग देखते वक्त मिला था फिल्मों में काम करने का ऑफर
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment