बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग का फिल्मी कॅरियर भले ही इतना खास ना रहा हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी इंस्पायरिंग है। ‘डोर’, ‘जुर्म’ और ‘अब तक छप्पन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी गुल पनाग एक्टिंग से तो दूर हो चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने फिटनेस और एडवेंचर की जो राह पकड़ी है, वो उनके फैंस को काफी आकर्षित कर रही है। चंडीगढ़ में वर्ष 1979 में आर्मी अफसर के घर में जन्मी गुल 3 जनवरी को अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं। इस ख़ास मौके पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…
लगभग फिल्मों से तौबा कर चुकी गुल पनाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वो अक्सर अपने फोटोज़ और वीडियोज़ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। साल 2018 में उन्होंने अपनी शादी से बेटे निहाल को जन्म दिया। गुल लगातार अलग-अलग तरह की फिटनेस एक्टिविटीज में भाग लेती रहती हैं और सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करती हैं।
गुल पनाग को बाइकिंग, कार ड्राइविंग जैसी चीजों का भी बहुत शौक है। उनकी इंस्टाग्राम वॉल इस तरह की तस्वीरों और वीडियोज से भरी पड़ी है। किसी में वह बुलेट चलाती नजर आ रही हैं तो किसी में स्कॉर्पियो लेकर पहाड़ों की सैर कर रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनके पास जहाज उड़ाने का लाइसेंस भी है। जिस दिन उन्हें ये लाइसेंस मिला, उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं।
गुल पनाग लंबे वक्त तक एयरलाइन पायलट ऋषि के साथ रिलेशनशिप में रहीं। साल 2011 में उन्होंने चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारा में सिख रीति-रिवाजों से शादी कर ली। बता दें कि गुल ने अपने कॅरियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। वो साल 1999 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ और ‘मिस ब्यूटीफुल’ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
गुल राजनीति में भी कदम रख चुकी है। साल 2014 के आम चुनाव में वे चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुल पनाग चुनाव में तीसरे नंबर पर रही। बीजेपी की किरण खेर ने जीत दर्ज की थी। चंडीगढ़ में जन्मी गुल का पूरा नाम गुलकिरत कौर है।
Read: फिल्मों में आने से पहले होटल में वेटर हुआ करते थे सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment