बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा शादी के बाद से ही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। अब उन्होंने जानकारी दी है कि वो दो महीने पहले ही एक बेटे की मां बन चुकी हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है। दीया मिर्जा ने बताया कि गत 14 मई को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अव्यान आजाद है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री दीया ने 15 फरवरी, 2021 को बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की है। इस शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस को दी थी।
दिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की एक झलक दिखाते हुए कहा कि 14 मई को उनके बेटा का जन्म हुआ था। साथ ही अभिनेत्री ने विदेशी लेखिका एलिजाबेथ स्टोन की कुछ लाइन भी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है।’
अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘मेरी गर्भावस्था के दौरान अचानक मुझे एक ऑपरेशन करना पड़ा, जिससे मुझे गंभीर संक्रमण ‘सेप्सिस’ खतरा बढ़ गया था, जिससे मेरी जान को भी खतरा था। शुक्र है, हमारे डॉक्टर द्वारा समय पर देखभाल और हस्तक्षेप ने आपातकालीन सी-सेक्शन के माध्यम से हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म सुनिश्चित किया। जब हमने अपनी नन्हीं सी जान को इस संसार में विस्मय और आश्चर्य से देखा तो हमने उससे ये सीखा कि पूरी विनम्रता के साथ ब्रह्मांड और पितृत्व पर भरोसा करना है न कि डरना है।’
दीया मिर्जा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर वो सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने मास्क पहनने को लेकर कहा था, ‘कल मैं लिंकिंग रोड से गुजरी वहां लगभग सभी विक्रेताओं ने मास्क नहीं पहने थे। वहां मैंने कई ग्राहकों को ठुड्डी मास्क अटकाए या बिना मास्क पहने देखा। ये बात बेहद डरावनी है कि पूरी सड़क पर कितनी भीड़ थी।’
Read Also: रजनीकांत ने अपनी पार्टी आरएमएम भंग की, राजनीति छोड़ने का भी किया ऐलान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment