हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर का असल नाम था बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी, इसलिए बदला नाम

Views : 8825  |  4 minutes read
Johnny-Walker-Bio

अपने समय के ख्यातनाम हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर ने फिल्मी करियर की शुरुआत बस कंडक्टर की नौकरी करते हुए की थी। वह हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार कॉमिक एक्टिंग के जरिए महान कॉमेडियन के रूप में विख्यात हुए। इन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। वॉकर ने लगभग 300 बाॅलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। इन्होंने अपने समय में दर्शकों का अभिनय, अपनी दमदार डायलॉग शैली और गजब की कॉमिक टाइमिंग से खूब मनोरंजन किया। दिग्गज कॉमिक एक्टर जाॅनी वाॅकर की 29 जुलाई को बीसवीं डेथ एनिवर्सरी है। इस खास अवसर पर जानिए इनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Actor-Johnny-Walker-

जॉनी वॉकर का जीवन परिचय

जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवंबर, 1926 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता बदरुद्दीन जमालुद्दीन थे, जो एक मिल में मजदूरी किया करते थे। जॉनी वॉकर का मूल नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था। वह परिवार के दस बच्चों में दूसरे थे। युवा अवस्था में वह महाराष्ट्र जा पहुंचे। यहां जॉनी ने कई नौकरियों में अपना हाथ आज़माया और अंततः बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बी.ई.एस.टी.) बस सेवा में बस कंडक्टर के पद पर नौकरी की। कई वर्षों तक उन्होंने बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई व ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में कंडक्टर के पद पर कार्य किया था। इस दौरान जॉनी वॉकर बस में यात्रियों का मनोरंजन किया करते थे।

उनकी इस हास्य कला पर पहली बार बलराज साहनी की नज़र पड़ीं। फिर क्या था जॉनी का जीवन ही बदल गया। उस समय साहनी गुरु दत्त की फिल्म ‘बाज़ी’ लिख रहे थे और उन्होंने जॉनी का परिचय दत्त से करवाया। दत्त को जॉनी काफी सही लगे। यहीं से जॉनी के अभिनय करियर की शुरुआत हो गई और आगे उन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता तथा साथ ही कॉमेडियन अभिनेता के रूप में चर्चित हो गए।

जॉनी वॉकर का फिल्मी कॅरियर

हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर ने अपने फिल्मी करियर में कई सफल फिल्मों में एक्टिंग की, जिनमें- ‘आर-पार’, ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘देवदास’, ‘मिलाप’, ‘सीआइडी’, ‘नया दौर’, ‘कागज के फूल’, ‘दो रास्ते’ और ‘आनंद’ आदि प्रमुख हैं। वर्ष 1997 में आई कमल हासन की फिल्म ‘चाची-420’ में भी वॉकर नजर आए थे। जॉनी वॉकर को फिल्म ‘मधुमती’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें ‘शिखर’ फिल्म के लिए ‘बेस्ट कॉमेडियन’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

हास्य अभिनेता वॉकर का मुंबई में हुआ निधन

बॉलीवुड कॉमेडियन एक्टर जॉनी वॉकर का निधन 29 जुलाई, 2003 को फिल्म नगरी मुंबई में हुआ।

Read: अमजद खान को शोले के किरदार ने बना दिया अमर, उनसे पहले डैनी को मिला ऑफर

COMMENT