ये हुआ था

मनमोहन सरकार में मंत्री रहे थे साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी आज 22 अगस्त को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो वे तेलुगु फिल्म अभिनेता हैं, लेकिन अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता के दम पर उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। चिरंजीवी का जन्म वर्ष 1955 में आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में हुआ था। उनके पिता पेशे से पुलिस कांस्टेबल हुआ करते थे। अभिनेता चिरंजीवी का असली नाम कोनिडेला शिवा शंकर वरा प्रसाद है। इस अवसर पर जानिए साउथ सुपरस्टार के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

फिल्म ‘पुनाधिरल्लू’ से शुरू हुआ एक्टिंग करियर

चिरंजीवी ने वर्ष 1979 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पुनाधिरल्लू’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद वो खुद को इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता स्थापित कर चुके थे। 80 और 90 के दशक में चिरंजीवी की फिल्मों का दौर रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि चिरंजीवी की वर्ष 1980 में 14 फिल्में रिलीज हुईं, जो सभी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इसके बाद वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगे स्टार बने गए थे।

उन्होंने अब तक के एक्टिंग करियर में तकरीबन 11 फिल्मों में डबल रोल किया है, तो वहीं एक फिल्म में वो ट्रिपल रोल में नज़र आ चुके हैं। चिरंजीवी ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ‘प्रतिबंध, ‘आज का गुंडाराज’ और ‘द जेंटलमैन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

बर्थडे पर ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का टीजर किया था रिलीज़

आज ना सिर्फ देशभर में बल्कि दुनियाभर में चिरंजीवी लोगों के दिलों में बस गए हैं। साल 2019 में उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनकी फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का टीजर रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। चिरंजीवी के एक्टिंग करियर की यह 151वीं फिल्म थीं। इसमें वे एक योद्धा के किरदार में नज़र आए। इस फिल्म को उनके बेटे राम चरण ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में चिरंजीवी के साथ ही अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाईं। इस फिल्म को क्रिटिक्स की भी सराहना मिली थी।

एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में रखा कदम

चिरंजीवी उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपना सिक्का जमाया। वर्ष 2008 में चिरंजीवी ने राजनीति में कदम रखा। उन्होंने ‘प्रजा राज्यम पार्टी’ की स्थापना की। जो कुछ साल बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में मिल गई। चिरंजीवी ने 27 अक्टूबर 2012 से लेकर 15 मई 2014 तक यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में बतौर पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य किया। वे साल 2012 से लेकर 2018 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे।

9 बार ​फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ जीत चुके हैं चिरंजीवी

उल्लेखनीय है कि चिरंजीवी अबतक करियर में नौ बार ​फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ और चार बार नंदी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा उनको भारत सरकार ने वर्ष 2006 में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्मभूषण’ से नवाज़ा था। उन्होंने साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ अहम किरदार निभाया था।

हाल में इन फिल्मों में नज़र आए अभिनेता

अभिनेता चिरंजीवी वर्ष 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘आचार्य’ में राम चरण, काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े के साथ नजर आए। वहीं, इसी साल फिल्म ‘गॉडफादर’ में उन्होंने अहम किरदार निभाया। इस फिल्म में बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान और नयनतारा भी उनके साथ नजर आईं।

चिरंजीवी की साल 2023 में अबतक दो फिल्में ‘वाल्तेयर वीरय्या’ और ‘भोला शंकर’ रिलीज़ हो चुकी है। ‘वाल्तेयर वीरय्या’ सिनेदर्शकों को खूब पसंद आई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, फिल्म ‘भोला शंकर’ को सिनेदर्शकों ने नकार दिया।

Read: महेश बाबू को अपनी डेब्यू फिल्म के सेट पर हुआ था प्यार, फिर उसी से की शादी

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago