Bollywood actor and former MP Paresh Rawal became the Chairman of NSD.
फैजल सिद्दीकी की वजह से लोग एक बार फिर से टिकटॉक पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उन पर आरोप है कि वह अपने एक वीडियो में लड़कियों पर एसिड अटैक करने का महिमामंडन करते नजर आए है। फैजल सिद्दीकी के वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आपत्ति जताई। इसके बाद उन्होंने अपने विवादित वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर टिकटॉक को बैन करने की मांग हो रही है।
अब इस पूरे मामले में अभिनेता से नेता बने परेश रावल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ने भी टिकटॉक को बैन करने की मांग की है। अभिनेता परेश रावल ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। उन्होंने टिकटॉक को बैन करने की मांग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘बैन टिकटॉक’। उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
परेश रावल के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारे भी टिकटॉक को बैन करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही फैजल सिद्दीकी पर अपना गुस्से जाहिर कर रहे हैं। मशहूर गायिका सोना मोहपात्रा ने भी फैजल सिद्दीकी के वीडियो पर एतराज जताते हुए गुस्सा जाहिर किया। साथ ही उन्होंने अभिनेता सलमान खान को भी लपेटे में लिया। सोना मोहपात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस शादी के वीडियो के आगे और पीछे कुछ नहीं है। महिलाओं का अपमान करना हमारी संस्कृति में आम बात है।’
Read More: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस
सलमान खान पर निशाना साधते हुए सोना मोहपात्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘हम सलमान खान की कहानी के साथ बड़े हुए हैं, जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर सबके सामने बोतल फोड़ दी थी। वो तब भी देश के सबसे बड़े स्टार हैं? इसे तुरंत रोकने के जरूरत है’। आपको बता दें कि बता दें कि चौतरफा आलोचना होने के बाद फैजल सिद्दीकी ने अपनी सफाई भी पेश की।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment