देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में आपने चाय का जिक्र काफी बार सुना होगा। देश को एक चायवाला प्रधानमंत्री चला रहा है, मोदी इस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे, कुछ ऐसी बातें भी पिछले 4 साल से हम काफी सुन रहे हैं, लेकिन एक सवाल अभी भी बना हुआ है कि क्या वाकई में प्रधानमंत्री मोदी कभी चाय बेचा करते थे।
हाल ही में एक आरटीआई से यह सामने आया है कि रेलवे के पास अभी तक कोई भी ऐसा रिकॉर्ड नहीं है जिससे यह पता चल सके कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी रेलवे प्लेटफॉर्म या ट्रेनों के अंदर घूम-घूम कर चाय बेचा करते थे। रेल मंत्रालय का कहना है कि रेलवे बोर्ड के पर्यटन और खानपान निदेशालय में मोदी के बारे में ऐसी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। आपको बता दें कि आरटीआई सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला ने लगाई थी।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव में खुद को ‘चाय वाला’ बताकर लोगों से काफी सहानूभुति हासिल की थी जिसका फायदा उन्हें वोटों के रूप में मिला था। सरकार बन जाने के बाद भी वो काफी बार अपने भाषणों में चाय का जिक्र करते हैं। अपने आप को एक चायवाला पीएम बताकर वो विपक्ष को भी काफी टारगेट करते हैं।
लेकिन आरटीआई से सामने आई जानकारी से यह पता नहीं चल पा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी कभी चाय बेचा भी करते थे या नहीं। अब ऐसे में नरेंद्र मोदी को अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताते समय चाय वाला किस्सा जनता को साफ-साफ खुद ही बता देना चाहिए। अगर कुछ गलती हुई है तो वो देश से माफी भी मांग सकते हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment