फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ इन दिनों विभिन्न बातों को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे अनुपम खेर का लुक बहुत कुछ मनमोहन सिंह से मिलता जुलता लग रहा है, जिसके लिए उन्हें तारीफ भी मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर में यूं तो सभी कलाकार अपने अपने किरदार में जम रहे हैं लेकिन एक शख्स है जिस पर सबकी निगाह टिक रही है और वह है पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे रामअवतार भारद्वाज।
आप उनकी शक्ल, कद काठी और हूलिया देखकर कह सकते हैं कि वे बिलकुल दिवंगत नेता वाजपेयी की तरह नजर आ रहे हैं। लेकिन हम आपको एक बात और बताते हैं और वह यह कि राम अवतार असल जिंदगी में चाय वाले हैं। एक चाय वाले से फिल्म में इतना बड़ा किरदार करवाना वाकई कुछ अलग है। आमतौर पर ऐसे किरदारों के लिए सीनियर एक्टर्स को तवज्जो दी जाती है लेकिन इसके पीछे की कहानी भी काफी रोचक है। दरअसल डायरेक्टर विजय गुट्टे ने लगभग 50 किरदारों का इस रोल के लिए आॅडिशन लिया था लेकिन कोई भी उन्हें जमा नहीं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग में सिर्फ तीन दिन बचे थे और जब विजय को रामअवतार के बारे में पता लगा तो उन्होंने उन्हें तुरंत किरदार के लिए फाइनल कर लिया।
इस बारे में रामअवतार का कहना है, ‘मुझे कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है। लेकिन लोग मुझे हमेशा कहते थे कि जब मैं मुस्कराता हूं तो अटल बिहारी वाजपेयी जैसा दिखता हूं। मुझे अटलजी सुनने की आदत थी।’ यही नहीं, शूटिंग के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के चाहने वाले राम अवतार के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते थे।
गौरतलब है कि यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। फिल्म को सुनील बोहरा और धवन जयंतीलाल गडा ने निर्मित किया है और ये 11 जनवरी को रिलीज हो रही है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment