ABVP wins 3 posts in Delhi University Student Union Election.
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) चुनाव-2019 के अपेक्स पदों के नतीजे शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित कर दिए गए हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी एबीवीपी को डीयूएसयू चुनाव में बड़ी सफ़लता मिली है।
एबीवीपी ने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज की है। वहीं, एनएसयूआई के हाथ सेक्रेटरी पद आया है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अक्षित दहिया ने जीत दर्ज की है। दहिया ने इस पद पर अपने प्रतिद्ंदी को 19 हजार वोटों से मात दी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी प्रदीप तंवर ने 8,574 वोटों से जी दर्ज की। वहीं, जॉइंट सेक्रेटरी पद पर भी संगठन की शिवांगी खरवाल ने 3 हजार वोटों से जीत हासिल कर परचम लहराया है। इसके अलावा एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर जीत 1053 मतों से दर्ज की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 12 सितंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव के लिए मतदान हुआ था। डीयू के मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक, जबकि इवनिंग कॉलेजों में 3 बजे दोपहर से शाम को 7:30 बजे तक वोट डाले गए। वोटिंग के दौरान कुछ घटनाओं को छोड़कर हंगामे की कोशिश की ख़बर नहीं आईं।
Read More: गले तक भरी नदी को पार कर पढ़ाने पहुंचती है 49 वर्षीय शिक्षिका बिनोदिनी समल
इस बार चुनाव में मतदान के लिए 52 केन्द्र बनाए गए थे। चुनाव के दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई ने दावा किया था कि संयुक्त सचिव पद के उसके प्रत्याशी अभिषेक चपराना को दक्षिण दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज में मतदान केन्द्रों पर नहीं जाने दिया गया। संगठन ने दावा किया कि चपराना को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment