ये हुआ था

नब्बे के दशक में सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाले सिंगर्स में एक थे अभिजीत भट्टाचार्य

नब्बे के दशक के पार्श्वगायक मशहूर गायक व एक समय शाहरुख खान की आवाज़ कहे जाने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 30 अक्टूबर, 1958 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। अभिजीत का परिवार मूल रूप से बंगाल से आता है। बंगाली बिजनेसमैन-एडिटर धीरेन्द्रनाथ भट्टाचार्य के बेटे अभिजीत अपने पिता की चार संतानों में सबसे छोटे हैं। उन्हें बचपन से ही सिंगिंग करने का बहुत शौक़ था। वर्ष 1970 से अभिजीत ने स्टेज पर परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी थी। वे अब तक 1,000 से ज्यादा फिल्मों में छह हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं। इस खास अवसर पर जानिए अभिजीत भट्टाचार्य के जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

स्नातक पास कर सीए कोर्स करने पहुंचे थे मुंबई

अभिजीत भट्टाचार्य कानपुर के क्रिस्ट चर्च कॉलेज से स्नातक करने के बाद वर्ष 1981 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स के लिए घर से मुंबई पहुंच गए थे। लेकिन गायन में रुचि होने की वजह से उन्होंने यहां अपना पूरा ध्यान प्लेबैक सिंगिंग में लगा दिया। मुंबई में काम के सिलसिले में अभिजीत कई म्यूजिक डायरेक्टर से मिले। एक दिन उन्हें मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन का सिंगिंग के लिए फोन आया। बर्मन दा ने उन्हें देव आनंद के बेटे की फिल्म ‘आनंद और आनंद’ के लिए गाने का ऑफर दिया था। यहां से अभिजीत के फिल्मों में गायन की शुरुआत हुई।

म्यूजिक डायरेक्टर की टॉप च्वॉइस थे अभिजीत दा

90 के दशक से लेकर 2000 तक अभिजीत बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर्स की टॉप पसंद में से एक हुआ करते थे। नब्बे के दशक में जब कुमार सानू और उदित नारायण की गायकी का जादू हिंदी फिल्मों में चल रहा था, उस वक़्त अभिजीत का गाना ‘वादा रहा सनम’ सुपरहिट हुआ। अक्षय कुमार पर फिल्माया गया यह गाना लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद लगातार कई हिट्स नंबर्स ने अभिजीत भट्टाचार्य को उस दौर के सबसे मशहूर सिंगर्स की सूची में शामिल करा दिया। उस दौर में अभिजीत बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर्स में से एक माने जाते थे।

शाहरुख खान की आवाज़ कहे जाने लगे थे अभिजीत

वर्ष 1994 में अभिजीत ने फिल्म ‘ये दिल्लगी’, ‘अंजाम’, ‘राजा बाबू’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी हिट फिल्मों के कई गानों को आवाज़ दी। उन्होंने वर्ष 1997 में फिल्म ‘यश बॉस’ के एक गाने ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड जीता। उन्होंने ‘बादशाह’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘जोश’, ‘धड़कन’, ‘राज़’, ‘तुम बिन’, ‘चलते चलते’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी कई सफ़ल फिल्मों के लिए गाने गाए।

अभिजीत भट्टाचार्य ने एक समय में शाहरुख खान की आवाज़ कहे जाने लगे थे। उन्होंने शाहरुख की फिल्म ‘अंजाम’ के लिए ‘बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है’ गाना गाया था। यह सॉन्ग युवाओं में काफ़ी हिट रहा था। अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है।

अपनी बेबाकी के कारण कई बार विवादों में घिरे

मशहूर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा से ही पाकिस्तानी सिंगर्स से बॉलीवुड में गाने गवाने के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं। इस मामले में अभिजीत बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखते है। कई बार विवादों में आने की वजह से भी वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर होते चले गए। लंबे समय से अभिजीत किसी बड़ी फिल्म में गायन करते नहीं सुनाई दिए हैं। अभिजीत रियलिटी शोज में जज की भूमिका में भी नज़र आ चुके हैं। वे सिंगिंग के अलावा रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। उनका पत्नी का नाम सुमाती भट्टाचार्य है। सुमाती पेशे से फैशन डिजायनर है। इन दोनों के दो बच्चे ध्रुव और जय अभिजीत भट्टाचार्य हैं।

Read: बॉलीवुड फिल्मों के लिए 1500 से अधिक गीत लिखने वाले अंजान को इस बात का था मलाल

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago