Aamir Khan's daughter Ira khan dance video with boyfriend is becoming viral.
बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में नहीं है, लेकिन उनकी बेटी खास वजह से इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, आमिर खान की बेटी इरा खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरा खान अपने बाॅयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में इरा और मिशाल दोनों के काॅमन फ्रेंड भी दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इरा इन दिनों अपने बाॅयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशन कंफर्म करने के कारण भी सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही इरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की पुष्टि की थी कि वे मिशान को डेट कर रही है। खबरों के अनुसार, दोनों अपने इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं। दोनों को पहले भी कई बार साथ साथ देखा गया है।
इरा खान, आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना की बेटी हैं। वह सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है। इरा इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने बाॅयफ्रेंड मिशाल और अपने कई दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले आमिर ने इरा के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी बेटी फिल्म मेंकिग में अपना कॅरियर बनाना चाहती है। वहीं बेटा जुनैद एक्टिंग करना चाहता है। बता दें, आमिर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ लाल सिंह चड्डा’ की तैयारियों में व्यस्त है।
वैसे तो सेलिब्रिटी किड्स पपाराजी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर भी स्टार किड्स के जलवे हैं। सैफ-करीना कपूर का बेटा तैमूर हो, शाहरुख खान-गौरी की बेटी सुनैना और बेटा अबराम खान हो या फिर आमिर खान की बेटी इरा। इन स्टार किड्स की एक्टिविटी सोशल दुनिया और मीडिया में सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि इरा खान को म्यूजिक से बड़ा लगाव है।
Read: सचिन-लारा को पीछे छोड़कर विराट कोहली ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, शायद ही कोई तोड़ पाए!
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment