ये हुआ था

बर्थडे: आमिर खान ने पहली पत्नी रीना के लिए शादी से पहले खून से लिखे थे ख़त

जब भी ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ शब्द यूज होता है, सभी के दिमाग में सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का नाम आता है। काम के प्रति इनका सर्मपण और कुछ अलग करने की चाह के कारण धीरे-धीरे आमिर को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाने लगा और इन्होंने यह बात सही भी साबित कीं। लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर को यह टैग पसंद नहीं है। आज 14 मार्च को आमिर खान अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इनका जन्म वर्ष 1965 में मुंबई में हुआ था। इस खास अवसर पर जानिए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बारे में कुछ रोचक बातें…

सबकी परफेक्शन की डेफिनेशन अलग

आमिर खान से जब एक इंटरव्यू में उनके इस टैग बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, ‘सच कहूं तो मैं इस टाइटल में विश्वास नहीं करता क्योंकि यह टाइटल सही नहीं है। जो टाइटल मुझे सूट करता है वह है ‘पैशिनेट’। यदि मुझे लोग मिस्टर पैशिनेट कहेंगे तो मुझे ज्यादा अच्छा लगेगा क्योंकि मैं अपने काम को लेकर काफी पैशिनेट हूं। मेरे खयाल से परफेक्शन शब्द मायने नहीं रखता। इस तरह की कोई चीज होती ही नहीं है। खास तौर पर क्रिएटिव फील्ड में। यहां बहुत सी अलग अलग चीजें हैं तो ऐसे में परफेक्शन का आइडिया कैसे काम कर सकता है। हर किसी की परफेक्शन की डेफिनेशन अलग होती है। ऐसे में मुझे पैशिनेट वर्ड ज्यादा पसंद है यानी अपने काम की प्रति लगन और यही मैं करता हूं।’

यूं हुई थी एक्टिंग की दुनिया में शुरुआत

आमिर खान का जन्म ताहिर और जीनत हुसैन के घर हुआ। उनके पिताजी ताहिर हुसैन फिल्म प्रोड्यूसर थे। उनके अंकल नासिर हुसैन भी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे इसलिए फिल्मी दुनिया में आमिर का सफर जल्दी शुरू हो गया। आठ साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया, लेकिन फिल्मी दुनिया में होने के बावजूद उनके पापा नहीं चाहते थे कि वे इस क्षेत्र में आएं। लेकिन उनके अंकल ने उनका सपोर्ट किया। वर्ष 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में भी चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था।

वर्ष 1984 में एक फिल्म बनी थी ‘होली’ इसमें आमिर लीड रोल में थे, लेकिन यह फिल्म विभिन्न कारणों से दर्शकों के सामने आ ही नहीं सकी। इसके बाद वर्ष 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के जरिए उन्होंने डेब्यू किया और यह फिल्म उन्हें सफलता की सीढ़ियों पर ले गई। आमिर ने शुरुआत से ही अपने निर्देशकों को यह बता दिया था कि वे एक अलग तरह के एक्टर हैं और कुछ अलग करने की चाह रखते हैं। आमिर का करियर धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा और उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया।

सामने वाली बिल्डिंग में रहती थीं पहली पत्नी रीना

आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीन दत्ता है। बताया जाता है कि रीना, आमिर की सामने वाली ​बिल्डिंग में रहती थीं। वे अक्सर उन्हें देखा करते थे। उन्हें रीना अच्छी लगने लगी और वे उनके प्यार में पागल हो गए। कहा जाता है उन्होंने अपने खून से रीना को लेटर भी लिखे थे। रीना भी आमिर को पसंद करने लगी थी, लेकिन अलग धर्म इनकी शादी में बाधा बन रहा था। दोनों के प्यार के आगे परिवार वाले हार गए और 18 अप्रैल, 1986 में दोनों की शादी हो गई।

सब सही चल रहा था लेकिन वर्ष 2002 में रीना और आमिर का तलाक हो गया। इस बारे में आमिर खान का कहना है, ‘अपने पहले प्यार को खोना मेरे और रीना दोनों के लिए बहुत ही तकलीफ भरा समय था। हमने इस दौर से निकलने की कोशिश की। रीना के लिए आज भी मेरे मन में काफी सम्मान है। भले ही रीना के प्रति मेरा प्यार कहीं खो गया, लेकिन वह बहुत ही बेहतर इंसान है।’

जेसिका से अफेयर के बाद किरण से की शादी

कहा जाता है कि रीना से अनबन की वजह आमिर के अफेयर्स थे। रीना से अलग होने के बाद आमिर का झुकाव ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइन के तरफ हुआ। दोनों को लेकर कई खबरें आईं। खबरों के अनुसार, जेसिका और आमिर का एक बेटा भी है, जिसका नाम ‘जान’ है, लेकिन आमिर खान ने कभी इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद आमिर को फिल्म ‘लगान’ की असिस्टेंट डायरेक्टर किरण राव से प्यार हुआ।

इस बारे में आमिर बताते हैं, ‘जब मैं फिल्म के सेट पर किरण से मिला तो हमारी बातचीत सिर्फ फिल्म को लेकर हुई। वे सिर्फ यूनिट का हिस्सा थीं। फिल्म खत्म होने के बाद हम नहीं मिले। लेकिन एक बार मेरी उनसे फोन पर बात हुई उस समय मैं पेरशान था और हमने करीब आधे घंटे बात की। फोन रखने के बाद मैंने काफी अच्छा महसूस किया। बस, बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और हमने वर्ष 2005 में शादी कर ली।’

साल में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं आमिर

करियर की बात करें तो आमिर खान अब साल में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं, ताकि वे अपना सौ प्रतिशत दे पाएं और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें। साल 2018 में रिलीज़ अमिताभ बच्चन और आमिर स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकीं। वर्ष 2020 में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज़ होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज़ हुई, जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर लीड रोल में नज़र आईं। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Read: टाइगर श्रॉफ ने महज़ चार साल की उम्र में सीखना शुरू कर दिया था मार्शल आर्ट्स

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago