आदिल अहमद डार : वो आतंकी जिसकी वजह से देश के 42 सीआरपीएफ जवान हुए शहीद !

Views : 4022  |  0 minutes read

‘गिन रखा है अपने लहू का हर कतरा हमने, न बख्शे हमारे शहीद हमें, जो हमने तुमको एक-एक कतरा गिनवाया नहीं – जाहिद बिन तलहा’…ये लाइन आदिल अहमद डार की आखिरी फोटो पर लिखी हुई थी। जी हां, वो ही आदिल जिसका नाम बीते 14 फरवरी को अवंतीपुरा के गोरीपोरा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शुरूआती जांच के बाद सामने आया है।

जैसा कि हम जानते हैं कि इस भयंकर फिदायीन हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। आदिल अहमद जैश-ए-मोहम्मद के चीफ इंस्ट्रक्टर अब्दुल रशीद गाजी की ट्रेनिंग में रहा है।

पिछले साल आदिल हुआ था जैश में शामिल

बताया जा रहा है कि आदिल अहमद पुलवामा के गुंडीबाग में रहता था। बीते साल ही उसने जैश-ए-मोहम्मद जॉइन किया था। हालांकि आदिल के आतंकी बनने की कहानी फरवरी, 2018 में आतंकी जाकिर मूसा गज़वत उल हिंद से जुड़ने के बाद शुरू हुई थी।

कराची में हुई रैली में मिले थे हमले के संकेत

जैश-ए-मोहम्मद ने 5 फरवरी, 2019 को कराची में एक रैली का आयोजन किया था जिसमें जैश का सरगना अब्दुल रऊफ असगर शामिल हुआ था। इसी रैली में भारत में धमाकों के लिए आतंकवादियों ने 7 टीमें भेजने की घोषणा की गई थी।

हमले से पहले वीडियो बनाया था

पुलवामा में हमला करने से पहले आदिल ने खुद का एक वीडियो बनाया जिसमें वो खुद को जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर बता रहा है। वहीं वीडियो में ही वो हमला करने की भी बात करता है।

COMMENT