399 रुपए में एयर एशिया का टिकट, लुभाने के लिए प्रमोशनल आॅफर

Views : 3985  |  0 minutes read

एयर एशिया अपने नए प्रोमोश्नल ऑफर के जरिए 399 रुपए में फ्लाइट टिक्ट ऑफर कर रही है। ये स्पेशल किराए ऑफर ‘बिग मैंबर’ और लायल्टी प्रोग्राम के मैंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस ऑफर में विदेशों के रुट के लिए फ्लाइट टिकट 1,999 रुपए में शुरू होंगी। पैसेंजर 18 नवंबर तक इसके तहत सीट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर में यात्रा अवधि 6 मई 2019 से 4 फरवरी 2020 तक है।

घरेलू उड़ानों की वन वे फ्लाइट टिकट 399 रुपए से शुरू है और इंटरनमेशनल उड़ानों की वन वे फ्लाइट टिकट 1999 रुपए से शुरू है।

एयरएशिया के इस ऑफर के तहत बागडोगरा, बेंगलुरू, भुवनेश्‍वर, गुवाहाटी, गोवा, इंदौर, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, पुणे, श्रीनगर, विशाखापट्टनम, नई दिल्‍ली, रांची और श्रीनगर जैसी जगहों की यात्रा कर सकते हैं। अंतरराष्‍ट्रीय गंतव्‍यों में ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक जैसी जगहें की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होगी।

29 अगस्त की एक प्रैस रिलीज में एयर एशिया ने कहा था कि कंपनी के कुल मिलाकर 20 मिलियन बिग मैंबर हो गए हैं।

COMMENT