21-year-old Arya Rajendran becomes the youngest mayor of the country.
देश को अबतक के इतिहास की सबसे कम उम्र की मेयर मिल गई है। दरअसल, तिरुवनंतपुरम नगर निगम का कार्यभार संभालने के साथ ही 21 साल की आर्या राजेंद्रन देश की सबसे युवा मेयर बन गईं। उन्होंने इससे पहले इस पद के लिए हुए त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। आर्या को निगम परिषद के सभागार में जिला कलेक्टर नवजोत खोसा ने पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि आर्या राजेंद्रन ऑल सेंट्स कॉलेज में बीएससी (गणित) द्वितीय वर्ष की छात्रा और माकपा पार्टी की सदस्य हैं।
तिरुवनंतपुरम में मेयर पद के लिए भाजपा नीत राजग और कांग्रेस नीत यूडीएफ के उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला करने के बाद सोमवार को मेयर पद के लिए चुनाव कराना पड़ा। 100 सदस्यीय निगम में माकपा उम्मीदवार आर्या राजेंद्रन को निदलीयों समेत कुल 54 मत मिले। आर्या को अभिनेता व नेता कमल हासन और प्रसिद्ध उद्योगपति और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। अडानी ने ट्वीट किया, ‘तिरुवनंतपुरम और भारत की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन को बधाई। इस तरह युवा नेता राजनीतिक रास्तों को आकार देते हैं और दूसरों को अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह है अतुल्य भारत।’
हाल ही में हुए तिरुवनंतपुरम नगर निकाय चुनाव में आर्या राजेंद्रन ने शहर के मुदवनमुगल वार्ड से कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 549 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। इस निकाय चुनाव में माकपा के नेतृत्व में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा को 51 सीटें, भाजपा को 34, यूडीएफ को दस सीटें और अन्य को पांच सीटों पर जीत मिलीं। बता दें, आर्या स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की राज्य कमेटी की सदस्य हैं और वाम दल की बाल शाखा बालसंगम की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। मेयर बनने के बाद आर्या राजेंद्रन ने कहा है कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता राजधानी शहर तिरुवनंतपुरम में अपशिष्ट प्रबंधन की होगी।
Read More: देशभर में एक जनवरी से सभी गाड़ियों में फास्टैग लगाना अनिवार्य
उल्लेखनीय है कि अबतक की सबसे कम उम्र की मेयर सबीता बेगम थीं, जो कोल्लम निगम की मेयर रहीं। सबीता जब 23 साल की थीं तब उन्होंने कार्यभार संभाला था। वर्ष 2006 में तमिलनाडु में तत्कालीन द्रमुक सरकार ने 24 वर्षीय रेखा प्रियदर्शिनी को सलेम का मेयर बनाया था। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 27 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के मेयर बने थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment