हलचल

200Cr Wedding: कौन हैं गुप्ता बंधु जिनके दो बेटों की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है?

भारत के उत्तराखंड राज्य को प्रकृति ने कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और अकल्पनीय प्राकृतिक सौंदर्य से नवाज़ा है। इस पहाड़ी राज्य में नैनीताल, मसूरी, औली, भवाली, ऋषिकेश, केदारनाथ और बद्रीनाथ समेत कई धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं। प्राकृतिक सौंदर्य का बगीचा उत्तराखंड पर्यटन स्थल के रूप में तो पहले से ही प्रसिद्ध है, इन दिनों यह प्री-वेडिंग शूट और शाही शादियों के लिए भी देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। उत्तराखंड का फेमस पर्यटन स्थल औली इन दिनों गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की शाही शादी के लिए चर्चा में हैं। आइए हम आपको बताते हैं ये गुप्ता बंधु कौन हैं और ये शादियां सुर्खियों में क्यों बनी हुई है..

औली में हो रही शादी किस वजह से चर्चा में?

गुप्ता बंधुओं के परिवार की शादी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस शाही शादी पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए गए हैं। विवाह स्थल स्की रिसोर्ट के साथ ही औली की सड़कों को फूलों से सजाया गया है। इन पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 150 से अधिक मेहमानों को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ तक लाया जाएगा, जिस पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। 18 से 22 जून तक यानि 5 दिन चलने वाली इस शाही शादी पर पानी की तरह पैसा खर्च किया जाएगा।

गढ़वाली रीति-रिवाजों का रखा ख्याल, शादी में लगेगा हाट

औली में होने वाली गुप्ता बंधुओं के पुत्रों की शाही शादी में गढ़वाली रीति-रिवाजों का खास ख्याल रखा जाएगा। सोमवार को उत्तराखंडी लोकगायक प्रीतम भरतवाण के जागर से शादी समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद मंगल गीत गाए गए। गुप्ता बंधुओं के पारिवारिक मित्र सुमित अदलखा ने बताया कि विवाह समारोह की शुरुआत हो गई है। सुबह लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने जागर गाकर भगवान नृसिंह का आह्वान किया। इस दौरान गुप्ता परिवार के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे। अदलखा ने बताया कि इस विवाह समारोह के दौरान हाट भी लगाया जाएगा। हाट में पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी रखा जाएगा। यदि समारोह में आए विदेशी मेहमान इसे खरीदते हैं तो इसका भुगतान भी गुप्ता परिवार करेगा। यह हाट यहां के स्थानीय लोग लगाएंगे।

शादी की अनुमति देने पर हाईकोर्ट ने प्रकट की नाराज़गी

गुप्ता परिवार को शाही शादी की अनुमति देने पर उत्तराखंड हाई कोर्ट, नैनीताल ने नाराजगी प्रकट की है। साथ ही इस शादी पर पहरा बैठा दिया है। इसके ​अलावा हाई कोर्ट ने आयोजकों को तीन करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिए हैं। यह रकम 21 जून तक जमा करनी होगी। कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा है कि वह शादी की मॉनिटरिंग करे। पर्यावरण मानकों से अन्य नियमों का उल्लंघन पाया गया तो तीन करोड़ की रकम वापस नहीं होगी। कोर्ट द्वारा रकम को रिफंडेबल बनाया गया है। हाई कोर्ट ने औली बुग्याल क्षेत्र में हवाई उड़ानों पर फिलहाल रोक लगा दी है।

55 बॉलीवुड कलाकार लेंगे हिस्सा, कई प्रसिद्ध आर्टिस्ट देंगे प्रस्तुति

गुप्ता बंधुओं के परिवार की इस शाही शादी में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड से करीब 55 कलाकार औली पहुंच रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़, उर्वशी रौतेला, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। सिंगर कैलाश खेर अपनी टीम के साथ परफॉर्म करने औली पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भी शादी में पहुंचने की संभावना है। गुप्ता परिवार के धार्मिक गुरू अवधेशानंद भी औली पहुंच गए हैं। गुप्ता परिवार ने दो गांवों के करीब 400 लोगों को दो दिन शादी का भोज दिया है। इसमें दूल्हे सूर्यकांत व शशांक गुप्ता के साथ पारिवारिक लोगों ने शिरकत की। विवाह समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। रिसेप्शन के लिए क्लिप टॉप क्लब के सामने ग्लास हाउस भी बनाया गया है, जिसे शानदार तरीके से सजाया गया है। विवाह स्थल पर मेहमानों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए कंबाइंड मेडिकल इंस्टिट्यूट (सीएमआई) से डॉ. गीतिका के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है।

कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स?

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले तीन भाई अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता वर्ष 1993 में दक्ष‍िण अफ्रीका पहुंचे थे। इन तीनों भाइयों के दक्षिण अफ्रीका में बिजनेस का विशाल साम्राज्य खड़ा करने की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। दक्षिण अफ्रीका के मशहूर बिजनेसमैन्स में इन तीनों भाइयों का बड़ा नाम है। इनकी करोड़ों की वैल्यू वाली कई बड़ी कंपनियां हैं। गुप्ता बंधुओं का जोहान्सबर्ग और केपटाउन में सैकड़ों एकड़ में फैले आलीशान विला हैं। मौजूदा दौर में गुप्ता बंधुओं के दक्षिण अफ्रीका में कंप्यूटरिंग, माइनिंग, एयर ट्रेवल, एनर्जी, टेक्नॉलॉजी और मीडिया का बिजनेस फैला हुआ है। इसके अलावा उनका दुबई में भी बिजनेस है।

Read More: अपने किरदारों से ​नेगेटिव दिखने वाले ​आशीष विद्यार्थी असल ​जिंदगी में करते हैं यह काम!

बता दें कि एनआरआई उद्योगपति गुप्ता बंधुओं में से अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत का विवाह 20 जून जबकि, अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह 22 जून को हो रहा है। इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर पर्यावरण की चिंताओं के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इसे बेवजह मुद्दा बनाए जाने पर ऐतराज जताया और कहा कि इससे उत्तराखंड की ‘वेडिंग डेस्टिनेशन’ के रूप में पहचान बनेगी। सीएम रावत ने कहा औली में जहां शादी हो रही है, वहां बुग्याल (मखमली घास के मैदान) नहीं है। यह विरोध अनुचित हो रहा है।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago