1000 rupees to be deposited in Jan-Dhan accounts of women: Govt.
केंद्र सरकार महिलाओं के जन-धन खातों में 1000 रुपये भेजेगी। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को साफ किया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना यानी पीएमजेडीवाई के तहत महिला खाताधारकों के अकाउंट में अगले दो माह तक 500-500 रुपये की दो समान किस्तों में 1000 रुपये डाले जाएंगे। इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में महिलाओं के जन-धन खातों में पहली किस्त के रूप में 500 रुपये भेजे गए हैं। वित्त मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वे इसको लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। इन खातों में अगले 2 महीने में दो किस्तें और भेजी जाएंगी।
लोगों में फैलाई जा रही अफवाहों के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने लाभार्थियों से कहा है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें कि यदि वे इस पैसे को नहीं निकालेंगी तो सरकार उसे वापस ले लेगी। बता दें, इन अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंकों में पैसा निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। एसबीआई में सबसे ज्यादा जन-धन अकाउंट हैं। इस कारण इनदिनों बैंकों की शाखाओं में भारी भीड़ जमा हो रही है, जिसकी वजह से कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए सामाजिक दूरी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है।
Read More: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया अपना लोगो, देखिए..
हाल में वित्तीय सेवा विभाग ने अपने ट्वीट में कहा है कि केंद्र सरकार ने अप्रैल के लिए महिला जन-धन खातों में 500-500 रुपये डाल दिए हैं। इसके बाद अब लाभार्थी इस पैसे को अपनी इच्छा अनुसार जब चाहे तब निकाल सकते हैं। विभाग ने यह भी कहा है कि मई और जून में इन महिला खाताधारकों के अकाउंट में 500-500 रुपये की किश्तें और डाली जाएंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत कुल खातों की संख्या 38.08 करोड़ है। इनमें से 20.60 करोड़ अकाउंट महिला खाताधारकों के हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment