1.13 lakh ATMs can be closed in the country by the end of March.
इस महीने यानी मार्च के अंत तक देश के नागरिकों को कैश से संबंधित बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मार्च महीने के अंत तक देश के करीब आधे एटीएम बंद हो सकते हैं। यह जानकारी कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री यानी CATMi की ओर से आई है। ATM इंडस्ट्री ने देश में करीब आधे एटीएम बंद होने के पीछे की वजह टेक्निकल अपग्रेडेशन करना बताया है। बड़ी संख्या में एटीएम मशीनें बंद होने से जहां आम नागरिक को कैश निकासी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं, दूसरी ओर हजारों नौकरियों पर संकट आ सकता है।
जानकारी के मुताबिक़, देश में फिलहाल 2.38 लाख से अधिक एटीएम मशीनें हैं जिसमें से करीब 1.13 लाख एटीएम के बंद होने की संभावना जताई जा रही है। CATMi ने अपने बयान में कहा कि जो ATM बंद हो सकते हैं, उनमें से अधिकांश गैर-शहरी क्षेत्रों के होंगे। यानी अधिकांश ग्रामीण इलाकों के एटीएम बंद होंगे। इससे वित्तीय समावेशन की कोशिशें प्रभावित हो सकती हैं। कई लाभार्थी ATM का इस्तेमाल सरकारी सब्सिडी निकालने के लिए भी करते हैं। गौरतलब है कि CATMi इस बात की आशंका पिछले साल भी जता चुका है।
CATMi की मानें तो एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड समेत हाल में हुए रेगुलेटरी बदलावों, कैश मैनेजमेंट स्टैंडर्ड को लेकर अध्यादेशों और कैश लोडिंग के कैसेट स्वैप मैथड से ATM ऑपरेट किया जाना नुकसानदेह हो सकता है। इसके कारण फिलहाल इन्हें बंद करना पड़ेगा। कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक़ केवल नए कैश लॉजिस्टिक्स और कैसेट स्वैप मैथड से ATM इंडस्ट्री पर 3000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त लागत का आएगी। बैंकों का कहना है कि देश में ATM लगाने की सर्विस से होने वाली आय नहीं बढ़ रही है। इसकी वजह बहुत कम ATM इंटरचेंज चार्जेस और लगातार बढ़ती लागत है।
दलाई लामा ने कहा, कोई भारतीय हो सकता है उनका उत्तराधिकारी, जानें कैसे बनता है लामा?
कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री के अनुसार एटीएम इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति में सुधार लाने का एक ही रास्ता है। वह यह कि अनुपालन की अतिरिक्त लागत का बोझ उठाने के लिए बैंकों को आगे आना होगा। अगर ATM डिप्लॉयर्स को बैंकों द्वारा इन इन्वेस्टमेंट्स का मुआवजा नहीं मिलता है तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि कॉन्ट्रैक्ट सरेंडर करने के हालात पैदा हो जाएं। इससे देश में बड़े पैमाने पर एटीएम बंद करने पड़ जाएंगे। इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता का ही होना है। आधे से ज्यादा एटीएम बंद होने के कारण लोगों को कैश किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment