ट्रेंड में है ​twinning fashion : दीपवीर ने फिर बढ़ाया क्रेज

Views : 5702  |  0 minutes read

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दूसरे के प्यार में कितने डूबे हुए हैं यह उनके हर फोटो में नजर आ जाता है। दोनों के ​बीच इस कदर बॉन्डिंग है कि यह उनके कपड़ों में भी झलकती है। शादी हो, पार्टी हो या फिर एयरपोर्ट लुक हो, दोनों अब तक मैचिंग आउटफिट्स में नजर आए हैं।

यूं तो ​twinning fashion पुराना है लेकिन दीपवीर की शादी के बाद से यह नई थीम के साथ वापस देखने को मिल रहा है।

झलकता है प्यार


इस फैशन को कैरी करने के पीछे सबसे बड़ी वजह आपसी प्यार को दर्शाना है। इसमें मैचिंग आउटफिट्स और ऐसेसरीज कैरी की जाती हैं ताकि दोनों का लुक एक सा लगे। वेडिंग सीजन चल रहा है ऐसे में हर कपल चाहता है कि दोनों के आउटफिट में कुछ समानता हो। यही कारण है कि आजकल फैशन डिजाइनर खास तौर पर कपल आउटफिट डिजाइन कर रहे हैं। न सिर्फ वेडिंग के लिए बल्कि आफ्टर पार्टी, फोटो शूट के लिए भी स्पेशल कपल आउटफिट डिजाइन हो रहे हैं।

सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं


यह कॉन्सेप्ट सिर्फ कपल्स पर ही लागू नहीं होता। यह हर रिलेशन के बीच कैरी किया जा सकता है। चाहे ब्रदर—सिस्टर, सिस्टर—सिस्टर, मदर—डॉटर, फादर—डॉटर, मदर—सन, बेस्ट फ्रेंड्स कोई भी रिश्ता हो। इस फैशन के जरिए आपसी बॉन्डिंग को बखूबी दिखाया जा सकता है।

कलर कॉम्बिनेशन है खास


इस फैशन में सबसे ज्यादा रोल कलर्स का होता है। आउटफिट्स में कलर को मैच करते हुए नया स्टाइल तैयार किया जाता है। इसमें मिस मैच भी होता है। जैसे बॉय के लिए जिस प्रिंट का ट्राउजर बनाया जाता है उसी प्रिंट का गर्ल के लिए टॉप बनाया जाता है। इसके अलावा गोगल्स, ईयरिंग्स, फुटवियर्स आदि का भी इस फैशन में अहम रोल होता है।

COMMENT