बॉलीवुड

कैंसर को मात देकर फिर से फिल्म ‘चेहरे’ से कमबैक कर रही हैं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला

नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आज 16 अगस्त को 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। वह हिंदी के अलावा नेपाली, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों एक्टिंग कर चुकी हैं और अभी भी सक्रिय हैं। उन्हें बेस्ट एक्टिंग के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं। नेपाल सरकार ने वर्ष 2001 में उन्हें देश का दूसरा सर्वोच्च सम्मान गोरखा दक्षिणा बाहू से सम्मानित किया जा चुका हैं। एक्टिंग के अलावा वह भरतनाट्यम और मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य में भी पारंगत हैं।

नेपाल के कोइराला राजनीतिक परिवार में जन्मीं

नेपाल के काठमांडू में 16 अगस्त, 1970 को जन्मी मनीषा कोइराला, नेपाल के एक राजनीतिक परिवार से हैं। मनीषा के पिता प्रकाश कोइराला नेपाल के पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं। उनके दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के 22वें प्रधानमंत्री रहे हैं। उनके एक भाई सिद्धार्थ कोइराल है जो बॉलीवुड में एक्टर है।

मनीषा का बचपन भारत में ही बीता, वह अपने नाना के घर वाराणसी में रही और यहीं से दसवीं तक की पढ़ाई वसंत कन्या महाविद्यालय से की। वह डॉक्टर बनाना चाहती थी, जिसके लिए वह दिल्ली चली गईं और दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) में दाखिला ले लिया और अपनी पढ़ाई पूरी की। लेकिन बाद में उनका रूझान मॉडलिंग की ओर होने लगा और यहीं से उन्हें बॉलीवुड में प्रवेश करने का मौका मिला।

एक्टिंग में बनाया कॅरियर

मनीषा को स्कूली दिनों में नेपाली फिल्म ‘फेरी भटौला’ (1989) में अभिनय का मौका मिला, जो उनकी पहली फिल्म थी। मनीषा ने बॉलीवुड में एंट्री सुभाष घई द्वारा निर्देशित ‘सौदागर’ (1991) फिल्म से की। इस फिल्म में उस दौर के दो लीजेंड एक्टर राज कुमार और दिलीप कुमार एक साथ बड़े पर्दे पर थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और मनीषा रातों रात हिंदी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस में शामिल हो गई।

हालांकि मनीषा एक गैर-फ़िल्मी परिवार से संबंध रखती थी। इसके बावजूद उन्होंने खुद को बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में शामिल कर लिया था। इसके बाद मनीषा ने ‘1942: ए लव स्टोरी’ (1994) और तमिल भाषा बॉम्बे (1995), ‘अग्नि साक्षी’ (1996) में दमदार एक्टिंग की।

उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग की, जिनमें प्रमुख हैं— वर्ष 1997 में आई ‘गुप्त’, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस वर्ष उनकी फिल्म ‘दिल से’ रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का नामांकन भी मिला। वर्ष 1999 में ‘मन’ और ‘कच्चे धागे’ फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय की तारीफ हुई। वर्ष 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘लज्जा’ में उन्होंने शानदार एक्टिंग की। उसके बाद वह वर्ष 2002 में अजय देवगन के साथ ‘कंपनी’ फिल्म में नजर आई और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का तीसरा फिल्म फेयर क्रिटिक्स का अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

फिल्म निर्माता भी बनी

मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया है। इसके लिए वह वर्ष 2004 में अमेरिका गई और फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया। मनीषा ने अपनी पहली फिल्म ‘पैसा वसूल’ का निर्माण किया।

विवाह

बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने नेपाल के बिजनेसमैंन सम्राट दहाल से 19 जून, 2010 में शादी की थी। परंतु उनकी यह शादी लंबी नहीं चल सकी और वर्ष 2012 में उन्होंने तलाक ले लिया।

मनीषा को वर्ष 2012 में ही ओवरी कैंसर हो गया, जिसका इलाज मुंबई और अमेरिका में कराया। वह अब इस बीमारी से निजात पा चुकी हैंं

बॉलीवुड में कमबैक

कैंसर को मात देकर एक बार फिर मनीषा बड़े पर्दे पर फिल्म ‘चेहरे’ से कमबैक करने जा रहीं हैं।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago