फिल्मी दुनिया में कब कौन किससे नाराज हो जाए कहा नहीं जा सकता। कई बार तो बेवजह की लड़ाईयां भी सामने आती हैं। ऐसी ही एक बिना बात की बहस सामने आई है, जिसे कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल हवा दे रही हैं। दरअसल हाल ही कंगना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को सभी को सरप्राइज किया था। ना सिर्फ दर्शक बल्कि फिल्मी दुनिया के लोग भी फिल्म के सपोर्ट में मैसेज कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद तापसी पन्नू ने भी इसके सपोर्ट में एक मैसेज किया। उन्होंने लिखा फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है। आपसे हमेशा बहुत ज्यादा उम्मीदें रहती हैं और ये उम्मीद (फिल्म) बिलकुल वाजिब है।’ यहां तक तो सब ठीक था लेकिन तापसी के इस मैसेज से कंगना की बहन रंगोली उखड़ गईं।
कंगना से ज्यादा रंगोली हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर देती हैं। कई बार वे यह भी भूल जाती हैं कि वे क्या कह रही हैं। ऐसा ही कुछ इस केस में भी हुआ। तापसी के मैसेज के बाद रंगोली ने मैसेज किया, ‘ ‘कुछ लोग कंगना को कॉपी करके ही अपनी दुकान चलाते हैं, मगर वो लोग उसे स्वीकार नहीं करते, यहां तक कि ट्रेलर की तारीफ करते हुए वो उसका नाम भी नहीं लिखते। मैंने सुना था तापसी जी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनने की कोई जरूरत नहीं है।’
रंगोली क्यों तापसी से इतनी खफा हैं, यह तो वो ही बता सकती हैं। लेकिन उनके इस तरह के शब्द इंडस्ट्री के लोगों को सही नहीं लग रहे हैं। हालांकि तापसी ने रंगोली के इस मैसेज के जवाब में चुप रहना ही मुनासिब समझा।
तापसी भले ही रंगोली के मैसेज पर चुप रहीं लेकिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने रंगोली को आड़े हाथों लिया। उन्होंने रंगोली को जवाब दिया, ‘कम ऑन रंगोली, ये बहुत-बहुत ज्यादा उत्सुकता दिखाता है। मुझे सही में समझ नहीं आ रहा कि इसपर मुझे क्या कहना चाहिए। मैंने तुम्हारी बहन और तापसी, दोनों के साथ काम किया है। ट्रेलर की तारीफ करने का मतलब है कि इससे जुड़े सभी लोगों की तारीफ करना, जिसमें कंगना भी शामिल है।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment